27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Serial Update: राही को शादी से पहले लगेगा जिंदगी का सबसे बड़ा झटका, प्रेम के सामने आया मोटी बा का झूठ

Anupama Serial Update: अनुपमा में दिखाया जाएगा कि मोटी बा राही से कहता है कि उसे बहू बनने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए और साड़ी- गहने की आदत डाल लेनी चाहिए. दूसरी तरफ मोटी बा को प्रेम कहता है कि उसकी शादी ग्रैंड तरीके से नहीं होनी चाहिए.

Anupama Serial Update: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि राही खुद को दुल्हन के रूप में देखती है और अपनी शादी के बारे में सोचती है. अनु कहती है कि उसकी बेटी दुनिया की सबसे खूबसूरत दुल्हन होगी. अनु की बात सुनकर राही शरमा जाती है और उसे गले लगा लेती है. अनु उसे बताती है कि कैसे वह और अनुज उसकी शादी के सपने देखते थे. वह कहती है कि बेटियां बहुत जल्दी बड़ी हो जाती है. राही कहती है कि वह शादी के बाद भी अनु के साथ हमेशा खड़ी रहेगी. अनु उसे याद दिलाती है कि उसका मायका हमेशा उसका घर रहेगा और वह कभी भी आ सकती है. दोनों ये सुनकर काफी भावुक हो जाती है.

राही-प्रेम की ग्रैंड तरीके से शादी करवाना चाहती है मोटी बा

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि मोटी बा राही से कहती है अगर कुंडली मैच नहीं होता तब भी प्रेम और राही एक साथ होते. वह राही से कहती है कि उसे बहू बनने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए और साड़ी-गहने पहनने की आदत डाल लें. राही और अनु ये सुनकर हैरान हो जाती है. मोटी बा कहती है कि राही के लिए उनकी पारिवारिक परंपराओं पर चर्चा होनी है. अनु, राही को समझाती है कि ऐसा चर्चा होना बहुत आम है. राही कहती है कि अनु को उसका साथ देना होगा. दूसरी तरफ मोटी बा को प्रेम कहता है कि वह शादी ग्रैंड तरीके से नहीं होनी चाहिए. मोटी बा उसकी बात नहीं सुनती.

मोटी बा बीमार होने का कर रही ड्रामा

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रेम मोटी बा को अपनी दवाएं लेने की याद दिलाता है. इस बीच बादशाह उससे कहता है कि मोटी बा अपने बीमार होने का सिर्फ नाटक कर रही है. प्रेम उसे चुप करा देता है और कहता है कि उसकी मोटी बा ऐसा नहीं कर सकती. मोटी बा तब तक दवा छिपा लेती है. हालांकि आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रेम के सामने ये सच आ जाता है कि मोटी बा उसे जाने से रोकने के लिए अपनी बीमारी का ड्रामा कर रही है. प्रेम फैसला करता है कि वह राही के साथ शादी करके अलग घर में रहेगा.

यह भी पढ़ें- Anupama: ख्याति नहीं ये है प्रेम की असली मां, मरने से पहले राही से अपने पोते की शादी करवाना चाहती है मोटी बा

यह भी पढ़ें- Anupama: गिरती टीआरपी के बीच इन 2 एक्टर्स की शो में होगी एंट्री, प्रेम के अतीत से हटेगा पर्दा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें