27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना की 21वीं किस्त जारी, लाभार्थी ऐसे करें लिस्ट में नाम चेक

Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश की 1.27 करोड़ महिला लाभार्थियों को सिंगल क्लिक के जरिए 1553 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की.

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज 10 फरवरी को मध्यप्रदेश की 1.27 करोड़ महिलाओं के खातों में लाड़ली बहना योजना के तहत 1250 रुपये की 21वीं किस्त ट्रांसफर करने की घोषणा की. इस योजना के तहत जारी होने वाली किस्त से इन लाभार्थियों के खातों में कुल 1553 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.

लाड़ली बहना योजना का उद्देश्य

लाड़ली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. इस योजना को पिछले 2023 मई में शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा शुरू किया गया था और इसके तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को शुरू में 1000 रुपये की सहायता दी जाती थी. बाद में, यह राशि बढ़ाकर 1250 रुपये प्रति माह कर दी गई. इससे महिलाओं को हर साल 15,000 रुपये मिलते हैं, जो उनके आर्थिक स्तर को सुधारने में मदद करता है.

पात्रता और नियम

लाड़ली बहना योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को कुछ खास शर्तों को पूरा करना होता है. इस योजना के तहत, महिलाओं का परिवार सालाना 2.5 लाख रुपये से कम आय वाला होना चाहिए और परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी नहीं करता हो. इसके अलावा, परिवार के पास 5 एकड़ से ज्यादा भूमि या ट्रैक्टर, चारपहिया वाहन नहीं होना चाहिए. यदि कोई महिला 60 वर्ष से कम उम्र की है और अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत 1250 रुपये से कम प्राप्त कर रही है, तो उसे भी 1250 रुपये तक की राशि दी जाएगी.

सहायता का प्रभाव

इस योजना का प्रभाव न केवल महिलाओं की आर्थिक स्थिति पर पड़ा है, बल्कि इससे उनके जीवन स्तर में भी सुधार आया है. इसके माध्यम से महिलाओं को अपनी जरूरतों को पूरा करने में आसानी हुई है और वे अब ज्यादा आत्मनिर्भर महसूस करती हैं. इसके अलावा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और किसान कल्याण योजना के तहत भी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं.

कैसे चेक करें अपना नाम लिस्ट में

  • लाड़ली बहना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं.
  • वेबसाइट के होम पेज पर “आवेदन एवं भुगतान स्थिति” का विकल्प चुने.
  • दूसरे पेज पर जाने के बाद, अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक दर्ज करें.
  • फिर, कैप्चा कोड भरकर सबमिट करें. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा.
  • मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और वेरिफाई करें.
  • ओटीपी वेरिफाई करने के बाद, “सर्च” पर क्लिक करें और आपके भुगतान की स्थिति दिखाई देगी.

Also Read : सिर्फ ₹199 में कपड़े ला रहे हैं मुकेश अंबानी, Zudio को लगा तगड़ा झटका

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें