24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के किसी भी जिले से 3 घंटे में पहुंच जाएंगे पटना, डिप्टी सीएम ने बताया क्या है प्लानिंग

Bihar News: उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य बिहार के किसी भी जिले से पटना पहुंचने में लगने वाले समय को, जो पहले 5 घंटे था, 2027-28 तक घटाकर 3 से 3:30 घंटे करना है.

Bihar News: बिहार के डिप्टी सीएम सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को मोतिहारी और ढाका डिवीजन के अधिकारियों के साथ पथ निर्माण विभाग की बैठक की. इस बैठक में बैठक में निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई. साथ ही सभी परियोजनाओं को तय समय सीमा के अंदर पूरा करने का सख्त निर्देश दिया गया है. डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर इस बात की जानकारी दी.

पटना आने-जाने का समय कम करने का लक्ष्य

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य 2027-28 तक राज्य के किसी भी जिले से पटना पहुंचने में लगने वाले समय को घटाकर 3 से साढ़े तीन घंटे करना है, जो अभी करीब 5 घंटे है. इसके लिए राज्य में सड़कों के चौड़ीकरण और नए निर्माण कार्यों में तेजी लाई जा रही है.

समय से पूरी होगी सभी परियोजना : डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के प्रभाव से राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. कई योजनाओं की समीक्षा की गई है. विधायकों और सांसदों के सुझावों पर प्राथमिकता से विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रगति यात्रा में सीएम नीतीश कुमार द्वारा की गई घोषणाएं समय पर पूरी की जाएंगी. सड़कों के मामले में बिहार देश के शीर्ष राज्यों में शामिल होगा. रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में भी तेजी आई है. इससे लोगों का आवागमन सुगम होगा और यातायात का दबाव कम होगा.

परिवहन से जुड़े बदलावों से विकास होगा

डिप्टी सीएम ने कहा कि सड़कों के चौड़ीकरण, नए और बेहतर निर्माण कार्यों की वजह से परिवहन व्यवस्था बेहतर होगी, जिससे उद्योग और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. उन्होंने कहा, ‘हमारा संकल्प बिहार को विकसित राज्य बनाने का है और हम इसे हासिल करके ही रहेंगे.’

Also Read : बगहा में एक महीने पहले हुई 9 साल के बच्चे की मौत का रहस्य गहराया, न्याय के लिए परिवार ने निकाला कैंडल मार्च

जनता को होगा सीधा लाभ

बैठक में अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा गया. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि निर्माण कार्य समय पर पूरा होने से राज्य की जनता को सीधा लाभ मिलेगा.

Also Read : बिहार में तलवार से केक कटिंग विवाद में फंसे प्रोफेसर का ट्रांसफर, पूर्व हेड ने कहा- परंपरा मैंने शुरू की, मुझपर केस करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें