27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Waking of a Nation: जलियांवाला बाग हत्याकांड के अनजान पहलुओं से उठेगा पर्दा, रिलीज हुआ ‘वेकिंग ऑफ ए नेशन’ का टीजर

The Waking of a Nation: नेशनल और इंटरनेशनल एमी नॉमिनेटेड फिल्ममेकर राम माधवानी के शो 'वेकिंग ऑफ ए नेशन' का टीजर रिलीज हो गया है. यह शो 7 मार्च, 2025 को ओटीटी प्लेटफार्म Sony LIV पर स्ट्रीम होगा.

The Waking of a Nation: नेशनल और इंटरनेशनल एमी नॉमिनेटेड फिल्ममेकर राम माधवानी के शो ‘वेकिंग ऑफ ए नेशन’ का टीजर आज जारी हो गया है. इस शो में जलियांवाला बाग हत्याकांड से जुड़े कई अजान पहलुओं का पर्दाफाश होगा. यह शो 7 मार्च, 2025 को ओटीटी प्लेटफार्म Sony LIV पर स्ट्रीम होगा. इस शो की कहानी ऐतिहासिक रहस्य, दोस्ती, और संघर्षों से भरपूर है.

यहां देखें टीजर-

वेकिंग ऑफ ए नेशन की कहानी

‘वेकिंग ऑफ ए नेशन’ की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड बैकग्राउंड पर आधारित है. इस शो में एक कोर्ट रूम और जलियांवाला बाग हत्याकांड के दौरान हुए दंगों और भारत की स्थिति की झलक दिखाई जाएगी, जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी.

राम माधवानी ने शो के बारे में क्या कहा?

राम माधवानी ने शो के बारे में बात करते हुए कहा, “मुझे हमेशा से उपनिवेशवाद और नस्लवाद और पूर्वाग्रह के मुद्दों में गहरी दिलचस्पी रही है. सांस्कृतिक, भाषाई, सामाजिक और कलात्मक उपनिवेशीकरण से जुड़े सवाल मुझे लंबे समय से परेशान करते रहे हैं. जब मैं अपने अगले प्रोजेक्ट पर विचार कर रहा था, तो मुझे पता था कि इसे हमारे अतीत, ब्रिटिश राज और हमारे स्वतंत्रता संग्राम में निहित होना चाहिए. तभी द वेकिंग ऑफ ए नेशन का विचार आया. अब हमारे पास एक रोमांचक शो है जो एक कोर्टरूम ड्रामा को तीन दोस्तों की शक्तिशाली कहानी और भारत के भारत बनने की कहानी के साथ जोड़ता है.”

वेकिंग ऑफ ए नेशन की स्टार कास्ट

वेकिंग ऑफ ए नेशन में तारुक रैना, निकिता दत्ता, साहिल मेहता, भावशील सिंह, एलेक्स रीस और पॉल मैकइवान जैसे कई बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे. वहीं, शो को शांतनु श्रीवास्तव और शत्रुजीत नाथ और राम माधवानी ने मिलकर ने लिखा है.

यह भी पढ़े: क्या सफलता मिलने के बाद कपिल शर्मा हो गए घमंडी? राजीव ठाकुर बोले- अगर मैं उनके जैसा पॉपुलर हो गया…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें