Vastu Tips: हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र का बड़ा महत्व है. यह घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने में मदद करता है. वास्तु नियमों को ध्यान में रखकर काम करने से घर की उन्नति और जिंदगी में खुशहाली आती है. अमूमन हिन्दू धर्म को मानने वाले हर घरों में मंदिर होती है. ऐसे में घर के मंदिरों में कुछ चीजों का होना बहुत जरूरी होता है. इन पवित्र चीजों को रखने से घर में देवी-देवता बहुत जल्द प्रसन्न हो जाते हैं, जिसकी वजह से घर में छाई कंगाली दूर हो जाती है. इसके अलावा, घर में बनी नकारात्मक ऊर्जा भी दूर हो जाती है.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर में लगाएं सिर्फ ये दो पौधे, घर से दूर हो जाएंगी सारी परेशानी, मां लक्ष्मी की बनी रहेगी कृपा
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर के मंदिर में कर देंगे ये दो बदलाव, तो चुटकियों में दूर होगी कंगाली
शालिग्राम शिला
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मंदिर में शालिग्राम शिला होना बहुत शुभ माना जाता है. यह पत्थर भगवान विष्णु का स्वरूप माना जाता है. अगर इस पत्थर को घर के मंदिर में रखते हैं, तो घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
चंदन की लकड़ी
पूजा-पाठ में अक्सर चंदन की लकड़ी का प्रयोग किया जाता है. इसकी सुगंध घर में नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में मददगार साबित होता है. इस लकड़ी का इस्तेमाल भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण की पूजा में जरूर किया जाता है. ऐसे में वास्तु शास्त्र के मुताबिक, चंदन की लकड़ी को घर के मंदिर में जरूर रखना चाहिए. यह मन में आ रहे नकारात्मक विचारों को दूर करने में और गुस्से को शांत करने में मदद करता है.
शंख को रखें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मंदिर में शंख रखना बहुत जरूरी होता है. जिस घर में शंख होता है, वहां सब कुछ मंगल ही मंगल होता है, क्योंकि जहां शंख होता है, वहां साक्षात मां लक्ष्मी निवास करती हैं. चंद्र और सूर्य देव के समान शंख को देव स्वरूप माना जाता है.
दीपक जलाएं
हिन्दू धर्म में कोई भी शुभ काम होता है, तो दीपक जरूर जलाया जाता है. यह बहुत ही शुभ माना जाता है, क्योंकि यह पंचतत्व मिट्टी, जल, वायु, अग्नि और आकाश से बना हुआ होता है.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर के सामने इन चीजों की नहीं होती जगह, तुरंत हटा दें, वरना गर्त में पहुंच जाएंगे आप
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.