27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Valentine Day Gift Ideas: पार्टनर को गिफ्ट करें ये तगड़े स्मार्टफोन्स, 10 हजार के अंदर बन जाएगी बात

Valentine Day Gift Ideas: 10 हजार रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोन शानदार वैल्यू फॉर मनी के साथ आते हैं. इस वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को बेहतरीन स्मार्टफोन गिफ्ट करें.

Valentine Day Gift Ideas: क्या आप भी इस बात को लेकर उलझे हुए है की इस वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को क्या गिफ्ट दें? वेलेंटाइन डे पर ऐसा गिफ्ट चुनना जो भावनाओं के साथ-साथ उपयोगिता को भी दर्शाए, अक्सर एक चुनौतीपूर्ण कार्य बन जाता है. ऐसे में 10,000 रुपये के अंदर मिलने वाले स्मार्टफोन एक बेहतरीन विकल्प के रूप में उभरते हैं. ये डिवाइस न केवल आधुनिक तकनीक से लैस होते हैं, बल्कि आपके खास रिश्ते में जुड़ाव और नजदीकियां भी बढ़ाते हैं. कॉल, टेक्स्ट और सोशल मीडिया के जरिए अपनों से जुड़े रहना पहले से कहीं आसान हो जाता है. तो आइये हम आपको बताते है वो टॉप 5 बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन्स जिनकी कीमत 10 हजार से भी काम है और इस वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट के तौर पर आप जरूर इन्हें विचार कर सकते हैं.

Motorola G35

यह स्मार्टफोन 6.7 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 भी मौजूद है. यह डिवाइस Unisoc T760 चिपसेट पर काम करता है और एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसमें 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. वहीं, इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अन्य सेंसर भी दिया गया है. पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

Tecno Pop 9 

Tecno Pop 9 6.67-इंच के डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है. इस फोन में डॉल्बी एटमॉस और स्टीरियो स्पीकर्स की सुविधा दी गई है. यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 SoC द्वारा संचालित है और इसमें 4GB RAM के साथ अतिरिक्त 4GB वर्चुअल RAM (मेमोरी फ्यूजन) भी उपलब्ध है. फोन 64GB और 128GB स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध है. कैमरा फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 48MP का प्राइमरी और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. यह स्मार्टफोन IP54 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे पानी और धूल से सुरक्षित रखता है. फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 5000mAh की दमदार बैटरी है. कंपनी के मुताबिक, यह 100 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक का बैकअप दे सकती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम स्लॉट, WiFi, GPS, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और USB Type-C पोर्ट दिया गया है.

Redmi 14C 5G

रेडमी 14C 5G में 6.88-इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और हाई ब्राइटनेस मोड में 600 निट्स तक ब्राइटनेस प्रदान करती है. फोटोग्राफी के लिए, इसमें बैक पर 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ ड्यूल-कैमरा सिस्टम और सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जन 2 प्रोसेसर द्वारा संचालित यह स्मार्टफोन 5160mAh बैटरी से लैस है, जो 18W वायर चार्जिंग को सपोर्ट करता है. यह श्याओमी का हाइपरOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है.

Poco M6 Plus 

पोको M6 प्लस में 6.79-इंच की LCD स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है. यह स्मार्टफोन नवीनतम क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जन 2 AE चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसमें ग्राफिक्स-इंटेन्सिव कार्यों को संभालने के लिए एड्रेनो A613 GPU शामिल है. यह दो स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है: 6GB RAM/128GB स्टोरेज और 8GB RAM/128GB स्टोरेज. फोन में 5,030mAh की बैटरी है, जिसे बॉक्स में शामिल 33W चार्जर से फास्ट-चार्ज किया जा सकता है. यह हाइपरOS पर आधारित Android 14 पर चलता है. स्मार्टफोन में 108MP और 2MP का मैक्रो सेंसर पीछे दिया गया है. इसके अलावा, सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 13MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी मौजूद है.

Vivo T3Lite

इस फोन में 6.56 इंच का बड़ा HD+ डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट की सुविधा दी गई है. यह फोन MediaTek Dimensity 6300 SoC प्रोसेसर द्वारा संचालित है और एंड्रॉयड 14 OS पर काम करता है. कैमरा की बात करें तो यह डिवाइस 50MP के प्राइमरी कैमरे से लैस है. वहीं, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है. इसके अलावा, यह 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। डिवाइस में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है.

यह भी पढ़े: Valentine Day Gift Idea: पार्टनर को गिफ्ट करें ब्रीदिंग टेडी बियर, यहां मिलेगा डिस्काउंट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें