Skincare Tips: क्या आप जानते हैं की बाजार में मिलने वाले महंगे फेस सीरम को आप घर पर भी आसानी से बना सकती हैं. फेस सीरम आपकी त्वचा को स्वस्थ और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है. अलग-अलग स्किन टाइप के लिए अलग-अलग फेस सीरम होते हैं, इसलिए अपनी स्किन के अनुसार ही फेस सीरम चुनना चाहिए. घर पर बनाए गए फेस सीरम न केवल बाजार में मिलने वाले सीरम से सस्ते होते हैं, बल्कि वे आपकी त्वचा की समस्याओं को दूर करके एक स्वस्थ और ग्लोइंग स्किन देते हैं. तो आइए जानते हैं कि आप अपनी स्किन के अनुसार घर पर फेस सीरम कैसे बना सकती हैं.
यह भी पढ़ें- Almond Oil Skincare: हर स्किन को नहीं सूट करता बादाम तेल, लगाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें
यह भी पढ़ें- Bridal Skincare Tips : घर बैठें पाएं फेशियल जैसा निखार, फॉलो कीजिए ये 5 टिप्स
ड्राई स्किन
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आपको ऐसे सीरम की जरूरत है जो आपके स्किन को हाइड्रेशन दे. इसके लिए आप 2 चम्मच नारियल तेल लें. इसमें 1-2 बूंद लैवेंडर/हल्दी तेल मिलाएं. इसके अलावा, 1 चम्मच ग्लिसरीन और 1 विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर एक फेस सीरम बनाएं जो आपकी सूखी त्वचा को पोषण और हाइड्रेशन देगा.
एक्ने प्रो स्किन
मुंहासे वाली स्किन के लिए फेस सीरम बनाने के लिए 2 चम्मच अर्गन तेल/तिल का तेल लें और इसमें 1-2 बूंद टी ट्री/लैवेंडर तेल मिलाएं. फिर 1 चम्मच पानी या ताजा एलोवेरा जेल मिलाकर एक फेस सीरम बना लें. यह सीरम आपकी मुहांसे वाली त्वचा को साफ और स्वस्थ बनाएगा.
सेंसिटिव स्किन
सेंसिटिव स्किन के लिए फेस सीरम बनाना है तो 2 चम्मच तिल का तेल/नारियल तेल में 1-2 बूंद हल्दी/लैवेंडर तेल मिला लें. इसके बाद इस मिश्रण में 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें. यह सीरम आपके सेंसिटिव स्किन के लिए फायदेमंद होगा.
ऑयली स्किन
ऑयली स्किन के लिए फेस सीरम बनाने के लिए 2 चम्मच अर्गन तेल या तिल का तेल लें. इसमें 1-2 बूंद टी ट्री/हल्दी/लेमन ग्रास तेल मिलाएं. अब इस मिश्रण में 1 चम्मच गुलाब जल मिला लें. तैयार फेस सीरम आपके स्किन के ऑयल प्रोडक्शन को कण्ट्रोल करने और स्वस्थ रखने में मदद करेगा.
इनपुट- शुभ्रा लक्ष्मी
यह भी पढ़ें- Skincare Tips: क्या आप भी पाना चाहते हैं चेहरे पर सोने सा निखार? किचन में रखी इस चीज से बनाएं फेस पैक
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.