24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले भर में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा आज से 31 केंद्रों पर, 13,099 परीक्षार्थी होंगे शामिल

जिले भर में मंगलवार से मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होगी.

पाकुड़. जिले भर में मंगलवार से मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार, परीक्षा को लेकर तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी. मैट्रिक की परीक्षा के लिए जिले भर में 21 केंद्र बनाए गये हैं. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 10 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा के आधा घंटा पूर्व परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को पहुंचना अनिवार्य होगा. प्रथम पाली 9:45 पर प्रारंभ होगी जो 1:00 तक होगी. वहीं द्वितीय पाली दो बजे से प्रारंभ होकर 5:15 तक चलेगी. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर केंद्राधीक्षकों की नियुक्ति कर दी गयी है. बता दें कि मंगलवार को मैट्रिक व इंटर के लिए व्यावसायिक विषय की परीक्षा होगी. 10 परीक्षा केद्रों में से इंटरमीडिएट के लिए रानी ज्योतिर्मयी बालिका उच्च विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. प्राचार्य मरोनी मुर्मू ने बताया कि विद्यालय में इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर केंद्र बनाए गये हैं. परीक्षा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बताया कि इंटरमीडिएट में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 217 है. मैट्रिक की परीक्षा में 7807 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 5292 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें आर्ट्स 4117, साइंस 1039 व कॉमर्स 136 परीक्षार्थी हैं.

केंद्र से 500 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू

अनुमंडल दंडाधिकारी साइमन मरांडी ने परीक्षा के दिन से तीन मार्च तक परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर दी है. पांच या पांच से अधिक व्यक्ति के एकत्रित होने, भ्रमण करने अथवा भीड़ लगाने पर रोक रहेगी. निषेधाज्ञा क्षेत्र में किसी प्रकार के हथियार लेकर चलना कानून अपराध है. नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें