पाकुड़ नगर. बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में पुराना सदर अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगाया गया. इस शिविर में मरीजों के आंखों का निशुल्क ऑपरेशन कोलकाता के डॉ सुनील सुराना की टीम ने किया. उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले उसी के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से प्रोजेक्ट जागृति चलाया जा रहा है. उपायुक्त ने कहा एक महीने पहले हेल्थ हूल महोत्सव का आयोजन किया गया था. आज उसी परिपेक्ष में लोगों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाया गया. सभी मरीजों ने चार दिन पहले पुराना सदर अस्पताल में लगाए गए शिविर में अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, उन सभी मरीजों का ऑपरेशन किया जा रहा है. उपायुक्त ने रेड क्रॉस के सदस्य एवं लाइंस क्लब को इसके लिए धन्यवाद दिया. कहा कि आगे भी इस तरह का शिविर जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है