Railway: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के कारण सड़क से लेकर रेलवे स्टेशन तक हर जगह भीड़ ही भीड़ दिख रही है. ऐसे में खबर आयी कि भीड़ को देखते हुए प्रयागराज में कई स्टेशनों को बंद कर दिया गया है. सोमवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज स्टेशन बंद होने की खबरों को अफवाह करार देते हुए कि प्रयागराज और आसपास के सभी 8 स्टेशनों से रेलगाड़ियों का परिचालन सुचारू तरीके से हो रहा है. ऐसे में लोगों को स्टेशन बंद होने की खबरों पर गौर नहीं करना चाहिए. रेलवे राज्य प्रशासन के साथ मिलकर समन्वित तरीके से काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि रविवार को प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र स्टेशन से देश के विभिन्न स्थानों के लिए 330 ट्रेनों का परिचालन हुआ और लगभग 12.5 लाख श्रद्धालुओं ने यात्रा की.
ट्रेनों के परिचालन के बाद भी भीड़ कम नहीं हो रही है और इसे देखते हुए रेलवे हर चार मिनट में प्रयागराज और आसपास के स्टेशनों से ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. ताकि यात्रियों को अपने घर तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. माघी पूर्णिमा को देखते हुए रेलवे विशेष तैयारी कर रहा है. एक ट्रेन से औसतन 3780 यात्री गंतव्य तक यात्रा कर सकते हैं. लेकिन भीड़ में कमी नहीं आने के कारण रेल मंत्रालय के सीईओ जोनल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जरूरी कदम उठाने का आदेश दिया है.
स्थिति की लगातार हो रही है समीक्षा
रेल मंत्री ने कहा कि महाकुंभ में भीड़ को देखते हुए रेल मंत्रालय स्थिति की लगातार समीक्षा कर रहा है. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन स्थिति पर नजर बनाए हुए है. महाकुंभ शुरू होने से पहले रेल भवन में स्थापित वॉर रूम भी बनाये गए ताकि स्टेशनों की निगरानी और रेल सेवाओं तथा यात्री सुविधाओं की समीक्षा की जा सके. सोमवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने रेल मंत्री को प्रयागराज और आसपास के स्टेशनों पर ट्रेन के परिचालन संबंधी जानकारी रेल मंत्री को दी. इस दौरान माघी पूर्णिमा के दौरान भीड़ से निपटने के उपायों पर विचार किया गया.
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने लोगों से किसी तरह की अफवाह से बचने की अपील करते हुए कहा कि रेलवे पूरी क्षमता से ट्रेनों का परिचालन कर रहा है और किसी स्टेशन को बंद करने का सवाल नहीं है. आम लोग स्टेशन पर जाकर सच्चाई का पता लगा सकते हैं. सभी स्टेशन से तय समय पर मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है और किसी भी हालात से निपटने के लिए रेलवे पूरी तरह तैयार है.