Muzaffarpur News: इस बार शाही लीची अच्छी होगी. लीची में आये मंजर को देखकर किसान खुश हैं और बागों की देखभाल बढ़ गयी है. किसानों का कहना है कि शाही लीची में पिछले साल से अधिक मंजर हैं. चायना लीची में भी एक सप्ताह के अंदर मंजर आने शुरू हो जाएंगे. एक सप्ताह के बाद से बागों में कीटनाशक दवा का छिड़काव भी शुरू हो जाएगा. किसानों का कहना है कि दो साल बाद लीची में अच्छा मंजर आया है. लीची की फसल अच्छी होगी तो निर्यात में सुविधा मिलेगी. अगले महीने से बाहर की एजेंसियां बागों की खरीदारी करने के लिए शहर पहुंचेगी. इस बार किसान अधिक मात्रा में चायना लीची के निर्यात की भी योजना बना रहे हैं.
कोहरा कम होने से लीची की अच्छी होगी फसल
पिछले साल अधिक कोहरे के कारण और तापमान में उतार-चढ़ाव से लीची की बहुत फसल खराब हो गयी थी, लेकिन इस बार कोहरा कम पड़ा और तापमान भी ठीक रहा. इससे लीची में अच्छे मंजर आये हैं. कांटी के किसान बबलू शाही ने बताया कि इस बार लीची से हमलोगों को बहुत उम्मीद है. फसल अच्छी होगी तो लीची का बाजार अच्छा रहेगा. एपीडा से अगर हमलोगों को लाइसेंस मिल जाता है तो लीची निर्यात के लिए दूसरी एजेंसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.
शाही लीची के अच्छे मंजर दिखे
बिहार लीची उत्पादक संघ के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह ने कहा कि इस बार लीची की फसल अच्छी होगी. इसकी पूरी उम्मीद है. मुजफ्फरपुर के सभी प्रखंडों के बागों में शाही लीची के अच्छे मंजर देखने को मिल रहे हैं. इससे लगता है कि चायना लीची भी इस बार अच्छी होगी. वहीं राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ विकास दास ने कहा कि लीची इस बार अच्छी होगी. मुजफ्फरपुर के किसानों की रिपोर्ट अच्छी है. मैंने भी कई बागों को देखा है. इस बार लीची से किसानों को काफी उम्मीद है. अभी तक लीची की स्थिति बेहतर है. हमलोग इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.