27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Promise Day Romantic Quotes : पार्टनर को कीजिए इंप्रेस, बोलिए उन्हें अपने दिल की बात

Promise Day Romantic Quotes : इन कोट्स के साथ आप अपने पार्टनर को न केवल इंप्रेस कर सकते हैं, बल्कि उन्हें यह भी दिखा सकते हैं कि आप उनके लिए सच्चे प्यार और वादों में कितने गहरे हैं.

Promise Day Romantic Quotes: प्रोमिस डे पर अपने पार्टनर को रोमांटिक वादों के साथ अपने दिल की बात कहना रिश्ते को और भी मजबूत बनाता है. यह दिन अपने प्यार को व्यक्त करने और एक-दूसरे से सच्चे वादे करने का होता है, जिससे विश्वास और समझ बढ़ती है. इस खास मौके पर, कुछ रोमांटिक कोट्स के माध्यम से आप अपने पार्टनर को अपनी भावनाओं का एहसास दिला सकते है, यहां कुछ रोमांटिक प्रोमिस डे कोट्स हैं, जिन्हें आप अपने पार्टनर को बोलकर उन्हें इंप्रेस कर सकते हैं:-

  • “तुमसे मिला हूं तो दुनिया के सारे ग़म दूर हो गए,
    तुम हो तो हर पल में खुशियां भर गई हैं”
  • “तुम्हारा प्यार ही है जो मुझे मजबूत बनाता है,
    तुमसे किया हर वादा मैं हमेशा निभाऊंगा”

यह भी पढ़ें: नहीं मिल रहा है अगर सच्चा जीवन साथी तो वैलेंटाइन डे के दिन करें ये टोटके

  • “दिल की गहराई से यह वादा करता हूं,
    तुमसे हमेशा सच्चा प्यार करूंगा”
  • “मेरे हर ख्वाब में तुम ही हो,
    तुमसे मिलने की ये ख्वाहिश हर रोज़ बढ़ती है”

यह भी पढ़ें: Valentines Day Outfit Ideas: वैलेंटाइन डे पर सिर्फ रेड नहीं, इन कलर्स की ड्रेसेस में अट्रैक्टिव लगेंगी आप!

  • “तुम्हारी हंसी मेरे लिए दुनिया की सबसे प्यारी आवाज़ है,
    तुम हमेशा मेरे साथ रहो, यही मेरी ख्वाहिश है”
  • “हमारी मोहब्बत सिर्फ शब्दों का नहीं,
    दिल से किया गया वादा है, जिसे हम निभाएंगे”

यह भी पढ़ें: Valentine’s Week Unique Gift Ideas : वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को दें ऐसा तोहफा, देखते ही खिल जाएगा चेहरा

  • “तुम मेरे लिए सिर्फ एक नाम नहीं,
    मेरी पूरी दुनिया हो तुम”
  • “तुमसे किया हर वादा निभाने का एक और मौका चाहिए,
    तुमसे प्यार करने का हर दिन जीने का एक और मौका चाहिए”
  • “तुम हो तो मेरे जीने का कारण है,
    तुमसे वादा है कि तुम्हें कभी अकेला नहीं छोड़ेंगे”

यह भी पढ़ें: Valentine Week: आज टेडी देकर प्यार का इजहार करेंगे प्रेमी, जानें प्रॉमिस डे से फिलिंग डे तक वेलेंटाइन वीक

  • “तुमसे किए वादों को कभी टूटने नहीं दूंगा,
    तुम्हारे साथ हर पल प्यार में रहूंगा”

इन कोट्स के साथ आप अपने पार्टनर को न केवल इंप्रेस कर सकते हैं, बल्कि उन्हें यह भी दिखा सकते हैं कि आप उनके लिए सच्चे प्यार और वादों में कितने गहरे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें