24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच पंचायत में 18 फरवरी से शुरू होगा कालाजार उन्मूलन

प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभागार में आगामी कालाजार दवाई छिडकाव को लेकर बैठक की गयी

केनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभागार में आगामी कालाजार दवाई छिडकाव को लेकर बैठक की गयी. बैठक में जिला वाहक रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. आरपी मंडल,जिला मलेरिया निरीक्षक रवि नंदन सिंह और आशुतोष पांडेय एवं केनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डाॅ भाष्कर प्र.,रोग नियंत्रण पर्यवेक्षक राजेश कुमार गोस्वामी शामिल थे. अधिकारियों ने आगामी 18 फरवरी से अगले 60 तक चयनित पंचायत परोरा,काझा,गणेशपुर,रहुआ,बेलारिकावगंज समेत पंचायत कुल 5 पंचायत के 84 वार्डों में कालाजार उन्मूलन को लेकर एसपी 5 दवाई का छिड़काव करवाने समेत कुल 17 बिन्दु पर चर्चा की गई और कार्य को शत प्रतिशत अमल में लाने हेतु सुनिश्चित किया गया. कहा गया कि कालाजार संक्रमित मादा बालू मक्खी के काटने से होती है. यह मक्खी घर के अंधेरे कमरे में रहता है. इसलिए घर के अंदर दवा छिड़काव करना जरूरी है.पर्यवेक्षक राजेश कुमार गोस्वामी ने बताया कि आगामी 18 फरवरी 2025 से अगले 60 दिनों तक होने वाले कालाजार दवाई छिड़काव को लेकर 5 दल बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें