17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री

लोगों ने उनकी जीवनी पर डाला प्रकाश

1-प्रतिनिधि, फारबिसगंज

भारत के पूर्व रक्षा राज्य मंत्री डूमर लाल बैठा की 28वीं पुण्यतिथि सोमवार को उनके समाधि स्थल पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमितेश कुमार गुड्डू की अध्यक्षता में मनायी गयी. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री स्व बैठा के परिजनों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित अन्य गणमान्य लोगों ने उनके समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी जीवनी व उनके द्वारा क्षेत्र में किये गये कार्यों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. मौके पर स्व बैठा के दामाद उपेंद्र प्रसाद रजक, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमितेश कुमार गुड्डू, पूर्व विधायक सह कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन खान, पूर्व उप मुख्य पार्षद सह कांग्रेसी नेता शाद अहमद, अम्बरीश राहुल, समाजसेवी वाहिद अंसारी सहित अन्य ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व केंद्र रक्षा राज्य मंत्री स्व डूमर लाल बैठा का जन्म 01 जनवरी 1924 को हुआ था. जबकि वे इस संसार को 10 फरवरी 1997 को छोड़ कर चले गये. वे 1948 में पहली बार सांसद चुने गये. 1960 से 1963 तक गृह मंत्री रहे. जबकि 1963 से 1967 तक केंद्र मंत्री रहे. 1974 से 1977 तक बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रहे. मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव करण कुमार पप्पू, संजीव शेखर, राहुल, दिलीप पासवान, पवन रजक, तसद्दुक खान, शहबाज खान, रहमत अली,चंद्र शेखर सिंह, सुनील दास, पूर्व अध्यक्ष भोला शंकर तिवारी, विनय कुमार रजक, शशिमोहन ठाकुर,रामदेव यादव,शौकत अली, गुलाबचंद ऋषिदेव सहित अन्य मौजूद थे.

———

पुण्यतिथि पर मरीजों के बीच फल वितरित

-2-प्रतिनिधि, फारबिसगंज

भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री स्व डूमर लाल बैठा की 28वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके परिवार के लोग सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर अस्पताल में इलाजरत मरीजों के बीच फल का वितरण किया. स्व बैठा के परिवार के लोग अस्पताल के इमरजेंसी व जनरल वार्ड सहित अस्पताल के अन्य वार्डों में पहुंच कर वहां इलाजरत प्रत्येक मरीज व उनके साथ मौजूद लोगों से मिले और उनके स्वास्थ्य का हाल जानते हुए उन्हें सेब, संतरा, अनार सहित अन्य फल भेंट किये. इस मौके पर उपेंद्र प्रसाद रजक, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमितेश कुमार गुड्डू, रोहित राज, शतीश राज,अमित राज, मनीष कुमार, अमन राजा, प्रखंड अध्यक्ष गुलाब चंद ऋषिदेव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें