प्रतिनिधि, मधेपुरा मधेपुरा नगर परिषद के वार्ड नंबर 14 में वरीय अधिवक्ता जनेश्वर प्रसाद यादव के घर के आसपास कई दिनों से कूड़ा-कचरा जमा था, जिसे पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव के नेतृत्व में पूर्व पार्षद प्रत्याशी रवीना कुमारी व अन्य ने साफ-सफाई की. मौके पर पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी ने कहा कि इस तरह चारों ओर फैली गंदगी देखकर शर्म आनी लगी है. यहां पार्षद सिर्फ नाम के हैं. काम के नहीं हैं. पूर्व पार्षद प्रत्याशी रवीना ने कहा कि सड़क किनारे फैले कूड़े-कचरे के कारण आने-जाने वाले आमजनों समेत स्कूली बच्चे व महिलाओं को दिक्कत होती थी, लोग नाकों पर रुमाल से ढक कर जाने को विवश थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि सफाई कर्मियों द्वारा इधर कभी झाड़ू नहीं लगाया जाता है, जिसे देखकर आज हम सभी लोग झाड़ू लेकर साफ-सफाई किये हैं. सफाई अभियान में वरीय अधिवक्ता जनेश्वर प्रसाद यादव, पूर्व पार्षद प्रत्याशी रवीना कुमारी, बैंक कर्मी धर्मनाथ ठाकुर, शिक्षक अमित कुमार, कोर्ट कर्मचारी बिनोद यादव, दीपक कुमार, मुन्ना कुमार, दिवाकर कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है