19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं को उनके अधिकारों व सामाजिक मुद्दों के प्रति करें जागरूक: डीपीएम

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टाइप फॉर वलीपुर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 साल होने के उपलक्ष्य में ‘सखी वार्ता’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सह सखी वार्ता का किया गया आयोजन

लखीसराय. महिला एवं बाल विकास निगम, जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन के तत्वावधान में जिले के पिपरिया प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टाइप फॉर वलीपुर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 साल होने के उपलक्ष्य में ‘सखी वार्ता’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित डीपीएम डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों, सरकारी योजनाओं और सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने महिलाओं को लैंगिक समानता, लैंगिक हिंसा, लिंगानुपात, बाल विवाह, दहेज उन्मूलन और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी. साथ ही, मिशन शक्ति के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बताया गया. कार्यक्रम में नवीन कुमार ने बताया कि हिंसा से पीड़ित महिलाएं या किशोरियां वन स्टॉप सेंटर पर आकर या 181 टोल-फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकती हैं. वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार ने बताया लैंगिक भेदभाव दहेज प्रथा उन्मूलन एवं वित्तीय क्षेत्र में जागरूक किया. इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से महिला एवं बाल विकास निगम का लक्ष्य है कि महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बन सकें. मौके पर वार्डन सह शिक्षिका लक्ष्मी कुमारी, शिक्षिका अनिता कुमारी, राजनंदनी कुमारी, प्रीति कुमारी, अनुप्रिया कुमारी, डोली रानी, शीला कुमारी आदि छात्राएं मौजूद रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें