Jamshedpur News :
मानगो चौक के पास रोड के बीच लगी लोहे की जाली क्षतिग्रस्त हो गयी है. आये दिन लोग क्षतिग्रस्त जाली की वजह से गड्ढे में गिर रहे हैं. झामुमो नेता उज्जवल दास, मकसूद अंसारी, विवेक महतो व आलोक हो ने इस क्षतिगस्त जाली की ओर ध्यान आकृष्ट कराने का काम किया है. उनका कहना है मुख्य सड़क पर क्षतिग्रस्त नाली जानलेवा बन गयी है. हर दिन बाइक, चार चक्का वाहन और पैदल राहगीर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. उन्होंने जिला प्रशासन से क्षतिग्रस्त जाली की मरम्मत कराने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है