सहरसा . जिला एथलेटिक्स संघ के तहत आयोजित दो दिवसीय संजीव झा स्मृति जिला एथलेटिक मीट प्रतियोगिता का सोमवार को सफल समापन किया गया. समापन समारोह में जिला एथलेटिक्स संघ सचिव रोशन सिंह धोनी ने सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय खिलाड़ी को मेडल प्रदान किया. साथ ही सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय को जिला एथलेटिक संघ की तरफ से टी शर्ट भी प्रदान किया. इस अवसर पर पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि कुमर टोला स्पोर्टिंग क्लब अध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह डूम डूम, विशिष्ठ अतिथि जिला योग संघ सचिव अमन कुमार सिंह, जिला एथलेटिक्स संघ संयोजक नीतीश मिश्रा, राणा रंजन सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, सैयद शमी अहमद, दिलीप मंडल, सुमन पोद्दार, आनंद कुमार ने बारी-बारी से सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इवेंट को सफल बनाने में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में बादल यादव, प्रिंस यादव, अर्जुन यादव, सोनू कुमार, राम कुमार, फिजिकल अकैडमी के कोच सत्यम कुमार ने तकनीकी रूप से संपन्न कराया. इस अवसर पर जिला एथलेटिक्स संघ सचिव रोशन सिंह धोनी ने कहा कि अंडर 14 व अंडर 16 के खिलाड़ियों को जिन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया है उन सभी को आगामी मार्च में हैदराबाद में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा. साथ ही अंडर 18 अंडर 20 व ओपन आयु वर्ग के खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित कर भेजा जाएगा. साथ ही 20 फरवरी से इन सभी खिलाड़ियों का स्टेडियम सहरसा में प्रशिक्षण शिविर नीतीश मिश्रा के देखरेख में आयोजित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है