19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजल्ट गड़बड़ी होने पर छात्रों ने तीन घंटे तक कॉलेज का मेन गेट किया बंद

शहर के चितरंजन रोड स्थित केएसएस कॉलेज लखीसराय के सीबीसीएस स्नातक सेमेस्टर टू सत्र 2023-27 के परीक्षा परिणाम घोषित होने बाद छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया.

पॉलिटिकल साइंस के एचओडी पर आरोप, बैक लगे स्टूडेंट ने किया ताला बंद

लखीसराय. शहर के चितरंजन रोड स्थित केएसएस कॉलेज लखीसराय के सीबीसीएस स्नातक सेमेस्टर टू सत्र 2023-27 के परीक्षा परिणाम घोषित होने बाद छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. छात्रों ने महाविद्यालय व विश्वविद्यालय पर लापरवाही की वजह से रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. परीक्षा परिणाम में कई दर्जनों छात्र-छात्राओं के अंक पत्र में कई छात्रों को किसी-किसी विषय में इंटरनल मार्क्स के कॉलम को खाली रखा गया है. जिसके कारण कई विद्यार्थी का बैक लग गया है. अभाविप लखीसराय इकाई के द्वारा चरणबद्ध तरीके से छात्र हित में कॉलेज बंद करके विरोध किया. प्रो अमित किशोर को 12 बजे तक कॉलेज प्रवेश पर रोक लगा दिया. अभाविप के जिला संयोजक मनीष यदुवंशी ने बताया कि राजनीतिक विज्ञान के एचओडी अमित किशोर के द्वारा आंतरिक परीक्षा में गड़बड़ी किया गया. विद्यार्थी द्वारा परीक्षा दिया गया है, लेकिन कई छात्रों को अनुपस्थित कर दिया गया. जब तक सेमेस्टर टू के परिणाम में सुधार नहीं किया जायेगा तब तक अभाविप लखीसराय छात्र हित में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करते रहेंगे. अभाविप के नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य कुमार ने बताया इस प्रकार का समस्या पिछले सेमेस्टर वन में भी हुआ था, लेकिन विश्वविद्यालय इस पर कोई कार्यवाही नहीं किया, और ना ही सुधार किया. मौके सुमित कुमार, अंकित कुमार, अंशु, राहुल कुमार, राकेश, आयुष, गुलशन, विपिन सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें