शंभुगंज. आइटी भवन शंभुगंज सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की सामान्य बैठक प्रमुख श्वेता देवी कीअध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति की योजनाओं का प्रस्ताव पारित कर जिला परिषद को भेजने का प्रस्ताव लिया गया. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी नीतीश कुमार, सीओ जुगनू रानी सहित दर्जनों पंचायत समिति सदस्य और पंचायत के मुखिया उपस्थित थे. बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मनरेगा योजना, 15वीं वित्त आयोग, षष्टम राज्य वित्त आयोग योजना की लगभग 51 करोड़ की विकास योजना का प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित कर जिला परिषद को भेजने का निर्णय लिया गया. घंटों तक चली इस बैठक में मनरेगा, आवास योजना, शौचालय, आपूर्ति, आंगनबाड़ी, पीएचईडी, बिजली, शिक्षा, मध्याह्न भोजन, राजस्व, स्वास्थ्य, कृषि और पशुपालन की चर्चा भी बारी-बारी से की गयी. बैठक में जॉब कार्ड बनाने में तेजी लाने के लिए मनरेगा पीओ को और दो ऑपरेटर बढ़ाने, आवास योजना सुची में नाम शामिल करने के लिये अगर कोई भी वार्ड सदस्य या आवास सहायक रिस्वत लेता है तो इसकी शिकायत पर जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मनरेगा पीओ अजय कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अजय शर्मा, स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार पंकज, मुखिया मीनू सिंह, कलानंद सिंह, विनय प्रसाद, दीपक कुमार सिंह, जगरनाथ साह, अनार देवी, अंजिला देवी, अंकित कुमार, मीना देवी, नेहा देवी, सुभद्रा देवी, लुसी कुमारी, पंसस बुद्धदेव मांझी, किरण देवी, अरुण कुमार राय, चांदनी कुमारी, मंटुन राम सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है