24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वजन दवा खाकर डीएम व डीडीसी ने किया फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय, डीडीसी सुमित कुमार तथा सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने संयुक्त रूप से फाइलेरिया रोधी सर्वजन दवा का सेवन कर आगामी 17 दिनों तक चलने वाले सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

बेतिया. फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय, डीडीसी सुमित कुमार तथा सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने संयुक्त रूप से फाइलेरिया रोधी सर्वजन दवा का सेवन कर आगामी 17 दिनों तक चलने वाले सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम का शुभारंभ किया. साथ ही लोगों से डीएम ने सभी स्वस्थ लोगों को भी दवा सेवन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी स्वस्थ व्यक्ति जो दो वर्ष से ऊपर के हैं, उन्हें फाइलेरिया (हाथी पांव) से सुरक्षित रहने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही डीइसी एवं एल्बेंडाजोल की दवा का सेवन करना चाहिए. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि जिले के 32 लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. डीभीडीसीओ डॉ एनके प्रसाद ने बताया कि पहले 10 से 23 फ़रवरी तक 14 दिन घर-घर जाकर आशा व स्वास्थ्य कर्मी अपने सामने दवा का सेवन कराएंगे उसके बाद 24 से 27 के बीच तीन दिन बूथ के माध्यम से स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, तथा अन्य भीड़ वाले स्थानों पर फाईलेरिया रोधी दवा खिलाएंगी. उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की परेशानी होने पर घबराने की आवश्यकता नहीं है रैपिड रेस्पॉन्स टीम अथवा नजदीकी पीएचसी से संपर्क करें. किसी किसी व्यक्ति को हल्का साइड इफेक्ट हो सकता है. लोगों की सुरक्षा के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर रैपिड रेस्पोंस टीम का गठन भी किया गया है. डीभीडीसीओ डॉ एनके प्रसाद ने बताया कि 02 से 5 वर्ष के बच्चों को 1 टैबलेट अल्बेंडाजोल और 1 टैबलेट डीईसी, 6 से 14 वर्ष के बच्चों को 1 टैबलेट अल्बेंडाजोल और 2 टैबलेट्स डीईसी और 15 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को 1 टैबलेट अल्बेंडाजोल और 3 टैबलेट्स डीईसी की दवा खिलाई जाएगी. दवा का सेवन खाली पेट नहीं करना है. यह दवा दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को नहीं खानी है. प्रखंडों में भी शुरू हुआ अभियान नौतन/मैनाटांड़. मैनाटांड़ सीएचसी प्रभारी डॉ विजय कुमार चौधरी और हेल्थ मैनेजर अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दो लाख लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाया जा रहा है. दवा खिलाने के लिए 125 डीए टीम और आशा कार्यकर्ताओं को लगाया गया है. नौतन में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरीश सिंह ने दवा खाई. फिर स्वास्थ्य प्रबंधक भारतेंदु कुमार, बीसीएम राकेश कुमार, एएनएम सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने दवा का सेवन किया. बताया गया कि अभियान कुल 17 दिनों तक चलेगा. अंतिम तीन दिन शिविर लगाकर लोगों को दवा खिलाई जायेगी. आशा फेसिलेटर और आशा कार्यकर्ता को सख्त निर्देश दिया गया है कि किसी भी व्यक्ति को दवा देना नहीं उनको अपने सामने खिलाना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें