टेढ़ागाछ.प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओं कार्यालय में बीडीओ अजय कुमार की अध्यक्षता में टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक आयोजित की गई. जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक यशवंत कुमार, यूनिसेफ के हरीकिशोर, वकील, तुषार मजूमदार, बाल विकास परियोजना के सुपरवाइजर जीविका दीदी बैठक में उपस्थित हुए. बैठक में, बीडीओ ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मिलकर मार्च माह तक 100% टीकाकरण लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया. इस बैठक में बीडीओ ने स्वास्थ्य कर्मियों से टीकाकरण अभियान को गति देने और सभी योग्य व्यक्तियों तक टीके की पहुंच सुनिश्चित करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाए और टीकाकरण के प्रति उनकी चिंताओं को दूर किया जाए. बैठक में बीडीओ ने सभी संबंधित विभागों को सक्रिय रूप से अभियान में सहयोग देने और स्वास्थ्य केंद्रों पर अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि टीकाकरण ही बीमारी से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है, और मार्च तक 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा करना जरूरी है ताकि गांवों और कस्बों में स्वास्थ्य सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है