बांका. जिले में इंटर परीक्षा के सातवें दिन सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई है. प्रथम पाली के भाषा विषय उर्दू, मैथिली, भोजपुरी, बंगला, मगही आदि के 1211 में 1196 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. जिसमें 15 अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली के साइकोलॉजी व एंटरप्रेन्योर विषय में 1173 के 1139 उपस्थित रहे. जिसमें 34 अनुपस्थित रहे. आज प्रथम पाली में संगीत व द्वितीय पाली में गृह विज्ञान सहित अन्य विषयों की परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन सहित प्रतिनियुक्त सभी अधिकारी मुस्तैद दिखे. परीक्षार्थियों को केंद्र प्रवेश के पूर्व सघन तलाशी के बाद ही प्रदेश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है