एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की क्राइम मीटिंग
लखीसराय. एसपी अजय कुमार सोमवार को पुलिस लाइन परिसर स्थित सभागार में सोमवार को पुलिस पदाधिकारी क्राइम मीटिंग की. इस दौरान एसपी थानाध्यक्षों से क्षेत्र में अपराध से संपत्ति अर्जित करने वालों की पहचान कर सूची बनाने का निर्देश दिया. साथ ही इस दिशा में गंभीरता पूर्वक कार्य करने की बात कही. बैठक के दौरान उन्होंने थानाध्यक्षों से पुलिस गश्ती पर विशेष ध्यान देने को कहा. साथ ही अवैध बालू व शराब के खिलाफ छापेमारी करने का निर्देश दिया. वहीं केस के निष्पादन पर भी ध्यान देने की बात कही. मौके पर एसडीपीओ शिवम कुमार, एएसपी अभियान मोती लाल, साइबर डीएसपी सुचित्रा कुमारी सहित सभी पुलिस निरीक्षक व थानाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है