शंभुगंज. शंभुगंज-इंग्लिशमोड़ मुख्य मार्ग पर रूदपैय चौक के पास दो बाइकों की टक्कर में दोनों के चालक जख्मी हो गये. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिये अस्पताल भेजा. जानकारी के अनुसार शंभुगंज के दिलवाले कुमार और मुंगेर जिले के तारापुर निवासी मिथिलेश कुमार अपनी-अपनी बाइक से मिर्जापुर की ओर जा रहे थे. जहां रुदपैय चौक पर दोनों की बाइक एक दूसरे से टकरा गयी. इस घटना में दोनों बाइक लेकर सड़क पर ही गिरकर जख्मी हो गये. जख्मी में एक शंभुगंज के दिलवाले कुमार तो दूसरा मुंगेर जिले के तारापुर निवासी मिथिलेश कुमार है. वहीं दूसरी घटना केशोपुर गांव के समीप हुई. जहां मवेशी को बचाने के चक्कर में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में मुंगेर बाजार निवासी गोविंद प्रसाद सिंह पिता स्व. बंसी प्रसाद सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिये सीएचसी शंभुगंज में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने गोविंद प्रसाद सिंह की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है