जमशेदपुर. आर्मरी मैदान में खेले इंटर जेडीसी क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को सुपर नॉकऑउट के मुकाबले खेले गये. पहले मैच में एसएमडी की टीम ने वन सप्लाई चेन एंड आरएंडडी को 12 रन से हराया. इस मैच में प्रमोद बेहरा (28 रन) सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे. गुलशन कुमार (3 विकेट) बेस्ट बॉलर बने. दूसरे मैच में सीआरएम की टीम ने लांग प्रोडक्ट मिल्स को 49 रन से शिकस्त दी. आकाश पटेल (22) बेस्ट बैट्समैन व नीतिश (3 विकेट) बेस्ट बॉलर रहे. दिन के अंतिम मैच में एचआरएम की टीम ने एलडी-3 को 23 रन से शिकस्त दी. मानवेंद्र प्रताप सिंह (46), रतनीश ( 2 विकेट) बेस्ट बॉलर रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है