19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरटीइ के तहत सीटों का विवरण देने में रोहतास अव्वल, पटना 38वें स्थान पर

राज्य के निजी स्कूलों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीइ) के तहत कमजोर वर्ग के 10-10 बच्चों का कक्षा एक में नामांकन लेना अनिवार्य है

संवाददाता, पटना

राज्य के निजी स्कूलों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीइ) के तहत कमजोर वर्ग के 10-10 बच्चों का कक्षा एक में नामांकन लेना अनिवार्य है. लेकिन ज्ञानदीप पोर्टल पर आरटीइ के तहत एडमिशन के लिए सीटों की संख्या साझा करने की प्रक्रिया काफी धीमी है. राज्य के कुल 14 हजार 474 स्कूलों में से अब तक 10 हजार 409 स्कूलों ने ही ज्ञानदीप पोर्टल पर कक्षा एक में सीटों की संख्या की जानकारी साझा की है. इसके अलावा आरटीइ के तहत राज्य के निजी स्कूलों में एडमिशन के लिए अब तक 26 हजार बच्चों ने ही आवेदन किया है. राज्य में सबसे अधिक रोहतास जिला कुल 364 में से 364 स्कूलों ने आरटीइ के तहत सीटों की संख्या ज्ञानदीप पोर्टल पर साझा करते हुए अव्वल स्थान पर है. वहीं पटना जिले के कुल 1129 रजिस्टर्ड निजी स्कूलों में मात्र 402 स्कूलों ने ही ज्ञानदीप पोर्टल पर सीटों की संख्या साझा की है. सीटों की संख्या साझा करने में पटना जिला राज्य में 38वें स्थान पर है. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से सभी निजी स्कूलों को 15 फरवरी तक ज्ञानदीप पोर्टल पर सीटों की संख्या साझा करने का निर्देश दिया गया है. 15 फरवरी तक ज्ञानदीप पोर्टल पर सीटों की संख्या साझा नहीं करने वाले स्कूलों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जायेगा. जिले के रजिस्टर्ड निजी स्कूलों में आरटीइ के तहत ग्यारह हजार वंचित वर्ग के बच्चों का नामांकन लिया जाना है. लेकिन जानकारी के अभाव में अब तक ज्ञानदीप पोर्टल पर 821 बच्चों ने ही आवेदन किया है.

जिलावार स्कूलों की ओर से दी गयी सीटों की जानकारी

जिला- निजी स्कूल- डिटेल देने वाले

रोहतास- 364- 364

शेखपुरा- 43- 42

लखीसराय- 183- 181

मुंगेर- 176- 173

जमुई- 178- 175

जहानाबाद- 179- 175

भागलपुर- 325- 320

खगड़िया- 214- 209

बांका- 185- 179

शिवहर- 100- 93

अरवल- 98- 90

किशनगंज- 149- 136

समस्तीपुर- 589- 574

मधुबनी- 396- 381

पूर्वी चंपारण- 372- 354

अररिया- 482- 461

बक्सर- 185- 164

कैमूर- 218- 179

वैशाली- 542- 495

गया- 525- 471

सहरसा- 267- 210

सुपौल- 317- 232

मधेपुरा- 225- 148

कटिहार- 303- 211

नवादा- 376- 264

पश्चिम चंपारण- 442- 318

पूर्णिया- 398- 261

औरंगाबाद- 372- 234

भोजपुर- 424- 260

सिवान- 517- 338

दरभंगा- 394- 170

बेगूसराय- 521- 287

नालंदा- 762- 471

गोपालगंज- 523- 211

सारण- 590- 335

मुजफ्फरपुर- 664- 277

पटना- 1129- 402

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें