लातेहार. जिले में मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो जायेगी. कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी परीक्षा केंद्रों को इसके लिए व्यवस्थित कर दिया गया है. विद्यार्थियों के बीच एडमिट कार्ड बांटे जा चुके हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार के अनुसार परीक्षा के सफल संचालन और विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. परीक्षार्थियों के लिए पेयजल, कमरों में पर्याप्त रोशनी, शौचालय समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. प्रथम पाली में मैट्रिक व द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी. मैट्रिक की परीक्षा सुबह 9.45 बजे से दिन के 1.00 बजे तक, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) 2.00 से 5.15 बजे तक चलेगी. मैट्रिक में 11157 और इंटर में 7350 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा के लिए जिला में 39 तथा इंटर की परीक्षा के लिए 25 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है