28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर-घर जाकर लोगों को खिलाएं फाइलेरिया रोधी दवा : डीएम

फाइलेरिया के उन्मूलन को लेकर सोमवार को मोहनिया अनुमंडल अस्पताल से एमडीए अभियान की शुरुआत की गयी. इस अवसर पर डीएम सावन कुमार ने दीप जला कर खुद फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कर व बच्चों को दवा खिला कर सर्व जन दवा सेवन अभियान का शुभारंभ किया.

भभुआ सदर. फाइलेरिया के उन्मूलन को लेकर सोमवार को मोहनिया अनुमंडल अस्पताल से एमडीए अभियान की शुरुआत की गयी. इस अवसर पर डीएम सावन कुमार ने दीप जला कर खुद फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कर व बच्चों को दवा खिला कर सर्व जन दवा सेवन अभियान का शुभारंभ किया. दवा खाकर जिला पदाधिकारी ने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि हाथी पांव एक गंभीर बीमारी है और इससे निबटने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी को लेकर प्रत्येक वर्ष (एमडीए) सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जाता है, जिसके माध्यम से लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलायी जाती है. जिलाधिकारी ने कहा कि यह दवा पूरी तरह से कारगर है. इसे खाने से कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है. इसलिए दवा को लेकर मन में बैठे भ्रम को दूर करते हुए दवा का सेवन करें और गंभीर बीमारी से खुद के साथ-साथ अपने परिवार के सभी सदस्यों का बचाव करें. अभियान के उद्घाटन के दौरान वहां मौजूद सिविल सर्जन ने भी दवा का सेवन कर लोगों को सकारात्मक संदेश दिया. = दवा पूरी तरह से है सुरक्षित कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ चंदेश्वरी रजक ने बताया फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर प्रत्येक वर्ष सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जाता है, जिसके तहत लोगों को अल्बेंडाजोल और डीइसी की खुराक खिलायी जाती है. उन्होंने बताया कि 2 वर्ष के ऊपर सभी लोगों को यह दवा खिलायी जायेगी. सिविल सर्जन ने बताया कि 10 से 23 फरवरी तक आशा कर्मी घर घर जाकर लोगों को दवा सेवन करवायेंगी. उसके बाद तीन तीन दिनों तक जिला के सभी प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्कूलों आंगनबाड़ी केंद्र के अलावा अन्य सरकारी कार्यालय में बूथ लगाकर दवा सेवन करायी जायेगी. साथ ही उन्होंने बताया यह दवा पूरी तरह से सुरक्षित है और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है. = 16.46 लाख घरों को किया गया है लक्षित जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सत्य स्वरूप ने बताया जिले में अभियान के दौरान दवा खिलाने के लिए 16 लाख 46 हजार 622 घरों को चिह्नित किया गया है, जिसमें करीब 15 लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. डॉ स्वरूप ने बताया 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के अलावा गर्भवती महिलाओं व अति गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को यह दवा नहीं खिलायी जायेगी. साथी उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में स्कूल 4000 के आसपास कर्मी लगाये गये हैं, जिसमें 475 टीम बनायी गयी है. हाउस टू हाउस दवा खिलाने के लिए 1359 आशा कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका व 133 वॉलंटियर लगाये गये हैं. इस मौके पर डीपीएम ऋषिकेश जायसवाल, डीसीएम पीयूष उपाध्याय, मोहनिया अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार सिंह, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी उत्तम कुमार, बीसीएम नागेश मिश्रा, एचएम विशाल कुमार पासवान, सुपरवाइजर सरोज कुंवर, आशा फूल कुमारी के अलावा पीरामल स्वास्थ्य के सुहैल अहमद, अमलेश कुमार, राकेश राय, दीपक पांडेय, डब्ल्यू एचओ के मोहम्मद सजाद अली, भानु प्रताप सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें