24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर बिहार से यूपी जाने वाले भारी वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक

एक बार फिर यूपी के चंदौली पुलिस द्वारा बिहार से जाने वाले भारी वाहनों के प्रवेश पर यूपी में रोक लगा दी गयी है. बिहार से जाने वाले सभी भारी वाहनों के प्रवेश पर सोमवार की शाम पांच बजे से रोक लगा दी गयी है,

मोहनिया शहर. एक बार फिर यूपी के चंदौली पुलिस द्वारा बिहार से जाने वाले भारी वाहनों के प्रवेश पर यूपी में रोक लगा दी गयी है. बिहार से जाने वाले सभी भारी वाहनों के प्रवेश पर सोमवार की शाम पांच बजे से रोक लगा दी गयी है, जिससे यूपी-बिहार की सीमा पर जाम लग गया और एनएच-19 पर एक बार फिर भयावह जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मालूम हो कि पिछले एक सप्ताह से दिल्ली से कोलकाता को जाने वाली अति व्यवस्था सड़कों में शामिल राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर जाम का सिलसिला शुरू है, जहां अभी पिछले कई दिनों से लग रहे जाम से लोगों को निजात मिली भी नहीं कि एकाएक सोमवार की शाम में भारी वाहनों के यूपी में प्रवेश पर रोक लगाये जाने से अब जाम की स्थिति और भयावह होने लगी है. सबसे ज्यादा परेशानी पश्चिम बंगाल, झारखंड सहित अन्य प्रदेशों के श्रद्धालु जो राष्ट्रीय राजमार्ग-19 से होकर प्रयागराज के लिए जा रहे हैं उन्हें हो रही है, पूरे सफर में उन्हें भयंकर जाम से जूझते हुए जाना पड़ रहा हैं, ऐसे में पिछले एक सप्ताह से लग रहे जाम के कारण श्रद्धालुओं के वाहन के साथ-साथ कई एंबुलेंस व पर्यटक वाहन भी जाम में फंसे रह जा रहे हैं. यहां दिन से लेकर रात तक सड़क पर वाहन रेंगते हुए गुजर पा रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर यूपी में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाये जाने के बाद जाम की स्थिति काफी भयावह हो गयी है, जिसका खामियाजा इस रास्ते गुजरने वाले हजारों वाहन चालकों को भुगतना पड़ेगा. #शाही स्नान के दिन भी भारी वाहनों के प्रवेश पर लगायी थी रोक कोलकाता से दिल्ली को जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर महाकुंभ को लेकर सोमवार की शाम भारी वाहनों के यूपी में प्रवेश पर रोक कोई पहली बार नहीं है. इसके पहले भी महाकुंभ के शाही स्नान के दिन बिहार से यूपी जाने वाले भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी थी, जिसका नतीजा यह हुआ कि कैमूर जिले के दुर्गावती मोहनिया और कुदरा की सड़कों के किनारे भारी वाहनों की लंबी लाइन लग गयी थी. इससे सड़क संकीर्ण हो जाने व भारी संख्या में महाकुंभ में स्नान को ले प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों दबाव के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के दोनों लेने में भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. इसके कारण भीषण जाम की स्थिति अगले एक सप्ताह तक राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर देखने को मिला था, जिससे लोग काफी परेशान भी हुए थे. इसके साथ ही मोहनिया से पटना को जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर भी वाहनों को रोक दिया गया था, जिस पर भी भीषण जाम लग गया था. इसे देखते हुए तब दूसरे ही दिन यूपी पुलिस द्वारा भारी वाहनों को छोड़ना पड़ा था, लेकिन फिर भी अगले चार दिनों तक दोनों लेन में लगातार भीषण जाम से वाहनों के पहिये रुक गये थे. # क्या कहते हैं डीएसपी इस संबंध में मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि यूपी के चंदौली जिला के एएसपी विनय कुमार द्वारा टेलीफोन के माध्यम से सूचित किया गया है कि सोमवार की शाम पांच बजे से बिहार से उत्तरप्रदेश की ओर जाने वाले भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया जायेगा. भारी वाहनों को रोके जाने का प्रभाव छोटे वाहनों पर पड़ेगा. साथ ही लोगों से भी अपील की है कि फिलहाल उत्तरप्रदेश की ओर कम से कम लोग जाएं, जिससे कि उनको परेशानी नहीं उठानी पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें