28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदिग्ध स्थिति में एंबुलेंस में ही मिला चालक का शव

थाना क्षेत्र के अमाव गांव के समीप मुख्य सड़क पर एंबुलेंस चालक का शव संदिग्ध स्थिति में एंबुलेंस में ही मिला. इसके बाद आसपास के लोगों में सनसनी फैल गयी.

चैनपुर. थाना क्षेत्र के अमाव गांव के समीप मुख्य सड़क पर एंबुलेंस चालक का शव संदिग्ध स्थिति में एंबुलेंस में ही मिला. इसके बाद आसपास के लोगों में सनसनी फैल गयी. इस घटना की सूचना जैसे ही स्थानीय थाने को मिली, पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया. मृतक की पहचान वाराणसी के लंका निवासी दाताराम गुप्ता के पुत्र दिनेश गुप्ता के रूप में हुई है. पता चला है कि दिनेश गुप्ता उर्फ रिंकू गुप्ता वाराणसी में एंबुलेंस चलाने का कार्य करता था, अस्पताल से वह मरीज को घर छोड़ने के लिए आरा गया था, जहां से वह रविवार की रात वाराणसी लौट रहा था. जानकारी के मुताबिक, जैसे ही वह मोहनिया नेशनल हाइवे पर आया तो महाकुंभ को लेकर हाइवे पर लग रहे जाम को देखते हुए उसने एंबुलेंस को भभुआ की ओर मोड़ लिया. वह चैनपुर के रास्ते चंदौली की ओर जा रहा था, रात में ही एंबुलेंस लेकर चैनपुर थाना क्षेत्र के अमांव गांव के समीप पहुंचा. यहां उसके साथ कब, कैसे और क्या हुआ इसकी जानकारी किसी को भी नहीं है. यहां अमाव गांव के समीप ही बंद एंबुलेंस में उसका शव बरामद किया गया. सुबह तक एंबुलेंस नहीं पहुंची तो एंबुलेंस के मालिक वाराणसी शिवाजी नगर निवासी प्रदीप पांडेय द्वारा एंबुलेंस की खोजबीन शुरू की गयी, तो पता चला कि एंबुलेंस में ही चालक का शव पड़ा हुआ है. इधर, जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद कई एंबुलेंस चालक भी मौके पर पहुंचे. एक एंबुलेंस चालक ने बताया कि दिनेश गुप्ता की दो पुत्रियां और एक पुत्र है और इन्हीं की कमाई से पूरे परिवार का भरण पोषण होता था. उसकी मौत के बाद पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया और पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें