19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीयू : आपदा प्रबंधन विषय पर 12 दिवसीय ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स की हुई शुरुआत

यूजीसी मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर के तत्वावधान में पटना विश्वविद्यालय के शिक्षकों के लिए आपदा प्रबंधन विषय पर 12 दिवसीय ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स की शुरुआत सोमवार को की गयी.

संवाददाता, पटना

यूजीसी मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर के तत्वावधान में पटना विश्वविद्यालय के शिक्षकों के लिए आपदा प्रबंधन विषय पर 12 दिवसीय ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स की शुरुआत सोमवार को की गयी. कोर्स के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने कहा कि विकास के साथ ऊर्जा की खपत बहुत अधिक बढ़ी है. नतीजतन ग्रीन हाउस गैस के उत्सर्जन से वैश्विक तापमान में वृद्धि हुई है. इसके परिणाम स्वरूप जलवायु परिवर्तन स्पष्ट रूप से महसूस हो रहा है. चक्रवात, सुखाड़, कृषि व स्वास्थ्य पर प्रभाव परेशानी का कारण बनता जा रहा है. प्राकृतिक आपदाओं में भूकंप और बाढ़ हमलोगों को प्रभावित कर रहे हैं. जनजागरूकता, नीतिगत निर्णय, रिन्यूएबल ऊर्जा व पूर्व चेतावनी की प्रणाली से प्रबंधन का प्रयास किया जा रहा है. केंद्र के निदेशक प्रो अतुल आदित्य पांडेय ने बताया कि इस कोर्स में देश के विभिन्न राज्यों के 45 शिक्षक भाग ले रहे हैं. मौके पर इग्नू की प्रो दुर्गेश नंदिनी, राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के डॉ नवीन कुमार व संयुक्त राष्ट्र संगठन एशिया के आपदा न्यूनीकरण के मुख्य डॉ संजय श्रीवास्तव द्वारा विषय से संबंधित विस्तृत चर्चा की गयी. कोर्स के समन्वयक डॉ भावुक शर्मा ने स्वागत भाषण व डॉ जियाउल ने धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें