बिहारशरीफ. शहर के हॉस्पीटल चौराहा से बासु चाय दुकान तक मार्ग में सड़क निर्माण कार्य को लेकर वाहनों का आवागमन 15 फरवरी तक बंद रहेगा. नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने सोमवार को इस मार्ग के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया. इसके अलावे उन्होंने अस्पताल चौराहा से सुभाष पार्क तक चल रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए मौजूद पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिया. उन्होंने बताया कि शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिये प्रमुख चौराहों पर जंक्शन प्वांइट को फुल डेवलप किया जा रहा है. नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि हॉस्पिटल चौराहा जंक्शन का सौंदर्यीकरण कार्य भी तेजी से किया जा रहा है. ट्रैफिक आइलैंड का निर्माण प्रगति पर है. कुछ स्थानों पर पेंटिंग का कार्य शेष है. हमारा प्रयास है कि यातायात को जितना संभव हो सके, सुगम बनाया जाए. नगर आयुक्त श्री मिश्रा ने लोगों से अनुरोध किया है कि नाला रोड पर हॉस्पिटल चौराहा से लेकर मामू बगीचा तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. इस दौरान यातायात डायवर्ट किया गया है. अगले 4-5 दिनों तक लोगों को थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन एक बार कार्य पूरा होने के बाद सभी को इसका लाभ मिलेगा. निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी परियोजना के सीईओ विनोद कुमार, सीनियर मैनेजर मृत्युंजय कुमार, अभिषेक कुमार, प्रबंधक केदारशन पात्रा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है