आजमनगर थानाक्षेत्र के शीतलमनी मुख्य मार्ग पर महेशपुर गांव के निकट दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना सोमवार की देर शाम की बतायी जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक हाफिज हारुन उम्र 58 वर्ष अपने बेटे की शादी का निमंत्रण पत्र बांटकर अपना घर कन्हैरिया लौट रहे थे. एक बाइक में सवार दो व्यक्ति नेपरा गांव से काफी तेज गति से मुख मार्ग शीतल मनी आजमनगर रोड पर चढ रहे थे. शीतलमनी की ओर से आ रहे आलमपुर पंचायत के कन्हरिया गांव निवासी हाफिज हारुन 58 वर्ष के साथ आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. भीषण सड़क दुर्घटना में हाफिज हारुन की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक के परिजनों द्वारा लाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर में लाया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक हाफिज हारुन गायघट्टा मदरसे में हाफिज पद पर कार्यरत थे. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. मृतक के परिवार में कमाने वाला और कोई नहीं बचा है. परिजनों का भरण पोषण कैसे होगा पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. बाइक सवार मोहसिन नईम को आजमनगर पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हो पाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है