– पेंशन भुगतान को लेकर सेवानिवृत पुस्तकाध्यक्ष ने कुलाधिपति को लिखा पत्र – कहा समाज में प्रतिष्ठा बचा पाना हो रहा मुश्किल कटिहार पेंशन भुगतान के अभाव में महाविद्यालय व विवि के सेवानिवृत प्राध्यापक व कर्मचारियों की टेंशन बढ़ रही है. इससे वे लोग बीमार हो रहे हैं. पिछले चार माह नवम्बर 2024 से बिहार सरकार द्वारा पेंशन भुगतान नहीं होने से समाज में अब प्रतिष्ठा बचा पाना मुश्किल साबित हो रहा है. एमजेएम महिला कॉलेज के सेवानिवृत पुस्तकाध्यक्ष डॉ रामबिलास महतो ने विश्विवद्यालयों एवं महाविद्यालयों के सेवानिवृत प्राध्यापकों एवं सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंशन भुगतान को लेकर कुलाधिपति को पत्र लिखा है. भेजे गये पत्र के माध्यम से विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि भूना मंडल विवि मधेपुरा एवं पूर्णिया विवि पूर्णिया के सेवानिवृत प्राध्यापक व कर्मचारियों के अलावा बिहार के अन्य विवि के सेवानिवृत प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों का पेंशन भुगतान विगत चार माह नवम्बर 2024 से बिहार सरकार पटना द्वारा नहीं किया जा सका है. सातवें वेतन आयोग के वेतनान्तरण का बकाया राशि का भी पूर्ण भुगतान कर्मियों को नहीं किया गया है. पेंशन के अभाव में सभी की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. सीनियर सिटीजन के नाते इस अवस्था में पेंशन ही एकमात्र सहारा होता है. ऐसी परिस्थिति में वरिष्ठ नागिरक को डॉक्टर, दवाईयां आदि में प्रतिमाह पेंशन का अधिकांश हिस्सा विभिन्न बीमारियों के इलाज अपना तथा परिवार के उपचार में ही पेंशन का अधिकांश राशि खर्च हो जाता है. दुकानदारों को समय पर भुगतान नहीं करने पर राशन पानी, दूध, दवा आदि उधार देना बंद कर दिया जाता है. जिससे समाज में प्रतिष्ठा बचाना मुश्किल हो जाता है. इन सभी समस्याओं को देखते हुए उन्होंने आग्रह किया है कि विवि एवं महाविद्यालयों के पेंशनभोगियों की समस्या काे देखते हुए अंकित तीनों माह का पेंशन एवं वेतानंतर राशि का भुगतान करने के लिए राज्य सरकार को दिशा निर्देश दिया जाये. उन्हाेंने इसकी प्रतिलिपि सीएम बिहार, मुख्य सचिव बिहार सरकार एवं शिक्षा सचिव बिहार सरकार को भी भेजी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है