28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : ग्रामीणों व रैयतों ने स्टेडियम निर्माण कार्य रोका

Bokaro News : ढोरी फुटबॉल ग्राउंड को स्टेडियम बनाने का काम ढोरी गांव के ग्रामीणों व रैयतों ने सोमवार को रुकवा दिया.

फुसरो. ढोरी फुटबॉल ग्राउंड को स्टेडियम बनाने का काम ढोरी गांव के ग्रामीणों व रैयतों ने सोमवार को रुकवा दिया. रैयत कमलेश कुमार महतो ने कहा कि सात जनवरी 2025 को तेनुघाट न्यायालय से धारा 163 लगाने का आदेश भी हो गया है. इसके बावजूद काम चल रहा है. इसके पूर्व उक्त जमीन की मापी स्वतंत्र अमीन से करायी गयी है.

बताया कि 866.50 एकड़ भूमि में से आठ एकड़ जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है. रैयतों ने कहा कि हमलोग स्टेडियम निर्माण के विरोधी नहीं हैं, लेकिन आरआर पॉलिसी के तहत नियोजन और मुआवजा का भुगतान सीसीएल करे, इसके बाद ही स्टेडियम निर्माण की अनुमति दे. मौके पर नुनुचंद महतो, महेंद्र महतो, सोनू महतो, मुन्नीलाल महतो, संजय चौधरी, मिथिलेश महतो, सूरजमल महतो, सोनू कुमार, लालू कुमार महतो, अघनु महतो आदि मौजूद थे.

इधर, बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ ने कहा कि रैयत विस्थापितों द्वारा धारा 163 लगाने को लेकर आवेदन दिया गया है. अभी धारा 163 लगी नहीं है. उक्त जमीन सीसीएल द्वारा सीबी एक्ट में अधिग्रहण किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें