19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hania Amir Inspired Pakistani Suits: पूजा हो या पार्टी नई नवेली बहुएं पहनें ये पाकिस्तानी सूट, सास भी करेगी खुलकर तारीफ

Hania Amir Inspired Pakistani Suits:Hania Amir Inspired Pakistani Suits: ग्रीन, रेड, येलो से लेकर व्हाइट तक, ये पाकिस्तानी सूट शादीशुदा महिलाओं के लिए परफेक्ट हैं, जिन्हें पहनकर आपकी सास भी करेंगी तारीफ!

Hania Amir Inspired Pakistani Suits: शादी के बाद हर नई नवेली दुल्हन चाहती है कि उसका लुक स्टाइलिश और ट्रेडिशनल दोनों ही लगे. अगर आप भी कुछ ऐसा चाहती हैं, तो पाकिस्तानी सूट एक परफेक्ट चॉइस हो सकते हैं. हाल ही में, हैंडसम लुक और एलिगेंस के लिए मशहूर हानिया आमिर के कुछ ट्रेडिशनल पाकिस्तानी सूट्स काफी ट्रेंड (Trending Pakistani Suit Designs) में हैं. ये सूट न सिर्फ खूबसूरत लगते हैं बल्कि इन्हें पहनने के बाद आपकी सास भी आपकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगी.  

आइए जानते हैं हानिया आमिर के स्टाइल से इंस्पायर्ड कुछ बेस्ट पाकिस्तानी सूट्स (hania amir inspired outfits).

शादी के बाद अपने लुक को दें एलीगेंट टच

1. ग्रीन पाकिस्तानी सूट (Green Pakistani Suit)

Green Pakistani Suits
Hania amir inspired pakistani suits: पूजा हो या पार्टी नई नवेली बहुएं पहनें ये पाकिस्तानी सूट, सास भी करेगी खुलकर तारीफ

ग्रीन कलर शादियों और त्योहारों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन होता है.  हानिया आमिर के ग्रीन पाकिस्तानी सूट्स (Latest Pakistani Suits Design full sleeves) खासतौर पर ब्राइड्स के लिए परफेक्ट हैं.  इनमें आपको चिकनकारी, जॉर्जेट और नेट फैब्रिक के खूबसूरत डिज़ाइन मिल जाएंगे.  इसे गोल्डन दुपट्टे के साथ पेयर करें और परफेक्ट ब्राइडल लुक पाएं.

2. ऑरेंज पाकिस्तानी सूट (Orange Pakistani Suit)

Pakistani Suits Designs
Hania amir inspired pakistani suits: पूजा हो या पार्टी नई नवेली बहुएं पहनें ये पाकिस्तानी सूट, सास भी करेगी खुलकर तारीफ

अगर आप शादी के बाद होने वाले किसी फंक्शन में सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो ऑरेंज कलर का पाकिस्तानी सूट बेस्ट रहेगा.  यह कलर ब्राइट और वाइब्रेंट लुक देता है.  हैवी एम्ब्रॉयडरी और जरी वर्क वाला ऑरेंज सूट हल्की जूलरी के साथ आपको एक रॉयल लुक देगा.

Also Read: Pakistani Suit Designs for Wedding: शादी के सीजन में ट्रेंड कर रहे हैं ये पाकिस्तानी सूट

3. मैरून पाकिस्तानी सूट (Maroon Pakistani Suit)

Pakistani Suits Designs 1
Hania amir inspired pakistani suits: पूजा हो या पार्टी नई नवेली बहुएं पहनें ये पाकिस्तानी सूट, सास भी करेगी खुलकर तारीफ

मैरून कलर शादीशुदा महिलाओं के लिए हमेशा से एक परफेक्ट चॉइस रहा है.  हानिया आमिर के स्टाइल में मैरून पाकिस्तानी सूट्स खासतौर पर वेडिंग रिसेप्शन और पार्टीज के लिए आइडियल हैं.  

4. मस्टर्ड कलर पाकिस्तानी सूट (Mustard Color Pakistani Suit)

Pakistani Suits Designs 2
Hania amir inspired pakistani suits: पूजा हो या पार्टी नई नवेली बहुएं पहनें ये पाकिस्तानी सूट, सास भी करेगी खुलकर तारीफ

मस्टर्ड कलर ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉडर्न टच भी देता है.  शादी के बाद इसे हल्दी सेरेमनी, पारिवारिक समारोह और छोटी मोटी पूजा के दौरान पहना जा सकता है.  हानिया आमिर के मस्टर्ड पाकिस्तानी सूट को दुपट्टे के साथ स्टाइल करके आप गॉर्जियस दिख सकती हैं.

Also Read: Janhvi Kapoor Tissue Saree Look For Wedding: वेडिंग सीजन में जाह्नवी कपूर की टिश्यू साड़ी से लें इंस्पिरेशन

5. येलो पाकिस्तानी सूट (Yellow Color Pakistani Suit)

Pakistani Suits Designs 3
Hania amir inspired pakistani suits: पूजा हो या पार्टी नई नवेली बहुएं पहनें ये पाकिस्तानी सूट, सास भी करेगी खुलकर तारीफ

अगर आप कुछ ब्राइट और ट्रेडिशनल ट्राई करना चाहती हैं, तो येलो कलर का पाकिस्तानी सूट बेहतरीन रहेगा.  यह कलर खुशियों का प्रतीक होता है और इसे दिन के किसी भी फंक्शन में पहना जा सकता है.  हानिया आमिर के स्टाइल में येलो सूट्स को चिकनकारी और फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी के साथ आजमाएं.

6. व्हाइट पाकिस्तानी सूट (White Color Pakistani Suit)

Pakistani Suits Designs 6
Hania amir inspired pakistani suits: पूजा हो या पार्टी नई नवेली बहुएं पहनें ये पाकिस्तानी सूट, सास भी करेगी खुलकर तारीफ

व्हाइट पाकिस्तानी सूट हमेशा से ग्रेसफुल और एलिगेंट लुक देता है.  अगर आप शादी के बाद किसी खास फंक्शन में सिंपल और क्लासी दिखना चाहती हैं, तो व्हाइट सूट बेस्ट रहेगा.  हानिया आमिर के व्हाइट सूट में सीक्विन वर्क, चिकनकारी और नेट फैब्रिक के ऑप्शन मिलते हैं, जिन्हें सिल्वर या पर्ल जूलरी के साथ पेयर कर सकती हैं.

Also Read:Year Ender 2024: स्लीवलेस ब्लाउज के साथ साड़ी ने जमकर बिखेरा जलवा, हर मौके पर बनी पहली पसंद

7. रेड पाकिस्तानी सूट (Red Pakistani Suit)

Pakistani Suits Designs 4
Hania amir inspired pakistani suits: पूजा हो या पार्टी नई नवेली बहुएं पहनें ये पाकिस्तानी सूट, सास भी करेगी खुलकर तारीफ

रेड कलर हमेशा से ही शादीशुदा महिलाओं की पहली पसंद रहा है। अगर आप शादी के बाद किसी फेस्टिवल या फैमिली फंक्शन के लिए कुछ खास पहनना चाहती हैं, तो हानिया आमिर से इंस्पायर्ड रेड पाकिस्तानी सूट एक बेस्ट चॉइस होगी. इसे गोल्डन दुपट्टे और ट्रेडिशनल ज्वेलरी के साथ स्टाइल करें.

Also Read: Latest Kaleera Designs: दुल्हन के लिए परफेक्ट चॉइस, देखें लेटेस्ट कलीरा डिजाइन

Also Read:  पुरानी बनारसी साड़ी से बनावायें चनिया चोली

Also Read: Fashion tips: एकदम गुजराती टच देगी आपके लुक को ये ज्वेलरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें