सुपौल. स्टेडियम में आयोजित अंतर राज्यीय आमंत्रण कप टूर्नामेंट का दूसरा लीग मैच सोमवार को दरभंगा बनाम खगड़िया के बीच खेला गया. जहां दरभंगा की टीम ने खगड़िया को 02 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. दरभंगा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित 35 ओवर के मैच में दरभंगा की टीम ने 08 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाया. दरभंगा की ओर से सुदर्शन कुमार ने 41 गेंद पर 08 चौके की मदद से 56, सचिन सिंह ने 22 गेंद पर 04 चौके की मदद से 36 व त्रिपुरानी केशव ने 40 गेंद पर 01 चौका की मदद से 35 रनों का योगदान दिया. खगड़िया की ओर से रितेश सिंह ने 07 ओवर में 48 रन देकर 03, भरत कुमार ने 05 ओवर में 34 रन देकर दो व कुंदन ने 07 ओवर में 44 रन देकर 01 विकेट प्राप्त किया. 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी खगड़िया की टीम अंतिम गेंद तक संघर्ष करती रहीं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. खगड़िया की पूरी टीम 35 ओवर में 08 विकेट खोकर 246 रन बनाकर आउट हो गयी. खगड़िया टीम की ओर से निशित कुमार 64 गेंद में 06 चौके की मदद से 65, भरत कुमार 41 गेंद में 03 चौके की मदद से 48 व सचिन तोमर 36 गेंद में 07 चौके व 05 छक्के की मदद से 65 रन बनाया. दरभंगा की ओर से गेंदबाज सुभाष चंद्रा ने 06 ओवर में 53 रन देकर 02, मयंक कुमार 07 ओवर में 38 रन देकर 03 व त्रिपुरानी ने 05 ओवर में 25 रन देकर 02 विकेट प्राप्त किया. दरभंगा टीम के मयंक कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. अंपायर के रूप में अभय कुमार, विनय कुमार झा थे, जबकि कॉमेटेंटर के रूप में पीएन शेखर थे. वहीं स्कोरर की कमान सुशील व रविराज संभाल रहे थे. मैच को सफल बनाने में अमित मोहनका, मनोज झा, राहुल कुमार, महेश देव, विजय आनंद, श्याम यादव, सुनील सिंह, प्रभात सिंह, संजय का सराहनीय योगदान रहा. मंगलवार को पहला सेमीफाइनल मैच मुजफ्फरपुर बनाम दरभंगा के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है