19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंटी रेबीज वैक्सीन न रहने पर रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रोगियों की बढ़ी समस्या

जिले के रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में गत 20 दिनों से एंटी रेबीज वैक्सीन न रहने से अस्पताल में आने वाले रोगियों को भारी समस्या हो रही है. कुत्ते और बिल्लियों के काटने से पीड़ित मरीजों को अस्पताल पहुंचने पर एंटी रैबीज वैक्सीन नहीं मिल पा रही है. इस वैक्सीन की आपूर्ति रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में नहीं होने से इनके पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

बीरभूम.

जिले के रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में गत 20 दिनों से एंटी रेबीज वैक्सीन न रहने से अस्पताल में आने वाले रोगियों को भारी समस्या हो रही है. कुत्ते और बिल्लियों के काटने से पीड़ित मरीजों को अस्पताल पहुंचने पर एंटी रैबीज वैक्सीन नहीं मिल पा रही है. इस वैक्सीन की आपूर्ति रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में नहीं होने से इनके पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

एंटी रैबीज वैक्सीन की किसी को यदि पहली खुराक मिली है तो दूसरी और तीसरी खुराक वाले मरीजों को भटकना पड़ रहा है. कई पीड़ित अस्पताल में इस वैक्सीन के नहीं मिलने पर मजबूरन बाहर दवा दुकानों से 397 रुपये में वैक्सीन खरीद कर दो लोग साझा कर उक्त वैक्सीन लेने को मजबूर है. अभिभावक सौरव चक्रवर्ती का कहना है कि उनके बेटे को एक पागल कुत्ते ने काट लिया था. अस्पताल में आने के बाद पहला वैक्सीन नहीं मिल पाया था. मजबूरन बाहर दवा दुकान से वैक्सीन खरीद कर लगाना पड़ा था. आज पुनः दूसरी वैक्सीन की डेट है लेकिन अस्पताल में आने के बाद पता चला है कि आज भी रेबीज वैक्सीन नहीं है. अभी वैक्सीन की दो खुराक और लेनी है.

उन्हें मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से सरकारी वैक्सीन नहीं मिली. पहले वैक्सीन के समय अस्पताल से अगले दिन आने को कहा गया. अगले दिन, एक नर्स ने कहा कि वैक्सीन की आपूर्ति नहीं हो रही है. मामले को लेकर रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के एमएसवीपी अधिकारी पलाश दास का कहना है कि इस वैक्सीन की सरकारी सप्लाई नहीं हो रही है. इसलिए वे पीड़ितों को यह वैक्सीन नहीं दे पा रहे हैं. जल्द ही समस्या का हल करने की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें