बेगूसराय. सिंघौल थाना क्षेत्र के विनोदपुर पंचायत में रविवार की रात बदमाशों ने तीन ज्वेलरी दुकानों में डकैती की घटनाओं से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना विनोदपुर, महारथपुर और रतौली में हुई है. बदमाशों की संख्या चार से पांच बतायी जा रही है. बदमाशों ने दुकानों में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया और दुकानदारों को भयभीत कर दिया. पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. गहन छानबीन की जा रही है.
विनोदपुर पुस्तकालय चौक के पास हुई पहली घटना
पहली घटना विनोदपुर पुस्तकालय चौक के समीप स्थित अनीता ज्वेलर्स की है. दुकानदार संतोष साह ने बताया कि रात के समय कुछ डकैत उनकी दुकान में घुसे और सोने-चांदी के गहनों की लूट की. कागज मिला रहे हैं, तब पता चलेगा कि कितने की लूट हुई है. संतोष साह ने बताया कि इस घटना के पहले भी उनकी दुकान में लूट की वारदात हो चुकी थी. जिसमें डकैतों ने गोली चलायी थी. लेकिन इस बार डकैतों ने केवल लूट की घटना को अंजाम दिया.
महारथपुर में मां कामाख्या चाहत ज्वेलर्स व बर्तन दुकान में हुई दूसरी घटना
दूसरी घटना महारथपुर में मां कामाख्या चाहत ज्वेलर्स और बर्तन दुकान में हुई. दुकानदार दीपक ने बताया कि डकैतों ने उनकी दुकान में घुसकर लूटपाट की और मकान मालिक कुमोद कुमार को धमकी दी कि अगर शोर मचाया या फोन किया, तो उन्हें गोली मार दी जायेगी. बदमाशों ने दुकान और घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. जिससे कोई भी पुलिस को सूचना न दे सके. करीब 40 हजार रुपये के गहने और अन्य सामान लूट लिया.
रतौली स्थित मनीष ज्वेलर्स में हुई तीसरी घटना
वहीं तीसरी घटना रतौली स्थित मनीष ज्वेलर्स की है. दुकानदार गोलू कुमार के मुताबिक डकैतों ने 20 से 40 हजार रुपये के गहने और अन्य सामान लूट लिया. गोलू ने बताया कि वह अपनी दुकान में ऑर्डर पर सामान लाते थे और ग्राहकों को सुपुर्द करते थे. डकैतों ने उनका सामान लूटा और मौके से फरार हो गये. सुबह में जानकारी मिलने पर पुलिस को घटना की सूचना दी और जांच शुरू कर दी गयी. इन तीनों घटनाओं के बाद छानबीन में महारथपुर उसराहा गाछी में कुछ सामान बरामद हुआ. जिससे संदेह जताया जा रहा है कि डकैतों ने लूट का सामान यहां पर बंटवारा किया है. यहां पायल, कागज और श्रृंगार रखने वाले डब्बे मिले हैं. जिन्हें पुलिस ने अपनी निगरानी में जब्त कर जांच शुरू कर दी है, जिससे डकैतों तक पहुंचने में मदद मिल सके. एक साथ तीन ज्वेलरी दुकानों में हुई घटना से पुलिस महकमे में हलचल मच गयी है. सिंघौल थाना की पुलिस ने घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है. पुलिस का कहना है कि इलाके में कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है