24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को बच्चों ने बताया लाभप्रद

पीएम के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आठवां संस्करण इस बार कुछ अलग रहा. इसको लेकर स्कूलों में उत्साह का माहौल देखा गया.

दरभंगा. पीएम के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आठवां संस्करण इस बार कुछ अलग रहा. इसको लेकर स्कूलों में उत्साह का माहौल देखा गया. विभिन्न स्कूलों में जहां जिस तरह की सुविधा मिली, उसके माध्यम से कार्यक्रम को दिखाया-सुनाया गया. किसी विद्यालय में कार्यक्रम दिखाने के लिए स्मार्ट क्लास का उपयोग किया गया, तो किसी में लैपटॉप, प्रोजेक्टर आदि के माध्यम से बच्चों ने कार्यक्रम का लाभ उठाया. इलेक्ट्रॉनिक गजट सुविधा विहीन कई विद्यालयों में रेडियो एवं मोबाइल के माध्यम से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में बच्चे शामिल हुए. केवटी के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय असराहा जेठियाही की छात्रा कहना था कि पीएम का यह कहना कि परीक्षा के लिए बच्चे खुद को तैयार करें, बहुत अच्छा लगा. इसी विद्यालय का रितेश कुमार ने पुराने टेस्ट पेपर से तैयारी के पीएम के टिप्स को लाभप्रद बताया. मवि खंगरैठा के छात्र प्रियांशु कुमार ने पीएम के ज्ञान और एग्जाम की अलग-अलग व्याख्या की प्रशंसा की. इसी विद्यालय की छात्रा प्रीति कुमारी का कहना था कि परीक्षा का तनाव कम करने के टिप्स उन्हें जीवन भर याद रहेगा. प्रधानमंत्री ने शिक्षकों से कहा कि वे बच्चों को आपस में तुलना नहीं करें. बच्चों की ताकत पहचान कर उसे निखारने को कहा. अभिभावकों से बच्चों पर प्रेशर नहीं बनाने की अपील की. जबकि बच्चों को एग्जाम का तनाव नहीं लेने को कहा. कहा कि बच्चे किताबी कीड़ा नहीं बनें. ध्यान केंद्रित करने के लिए मेडिटेशन का टिप्स दिया. विफलता से सीख लेने को कहा. कई बच्चों ने प्रधानमंत्री के पोषण एवं एनवायरमेंट से संबंधित दिए गए ज्ञान को लाभदायक बताया. उनका कहना था कि इन दोनों बिंदुओं पर प्रधानमंत्री ने उदाहरण के माध्यम से उनके जीवन को सफल होने का एक महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किया है. कार्यक्रम के दौरान समय-समय पर बच्चों की तालियां गूंजती रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें