24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांडों के त्वरित निष्पादन को लेकर एसएसपी गंभीर, पुलिस अधिकारियों को दिये कई निर्देश

वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने सोमवार को जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की.

दरभंगा. वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने सोमवार को जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें सबसे पहले सभी थानाध्यक्ष को सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए बधाई दी गई. एसएसपी ने थानावार पूर्व से लंबित कांड व जनवरी माह में प्रतिवेदित कांड और निष्पादित कांडों की शीर्षवार क्रमशः हत्या, डकैती, लुट, दहेज हत्या आदि की समीक्षा की. लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन के लिए विशेष निर्देश दिया. खासकर प्रतिवेदित कांडो से 2.5 गुणा से अधिक लंबित ना रहे इस संबंध में दिशा निर्देश दिया गया. सीसीए, गुंडा, डोसियर प्रस्ताव व शराब कांडो में एक माह से पहले के जब्त शराब का विनष्टिकरण राजसात प्रस्ताव सात दिनों के अंदर भेजने की हिदायत दी. उन्होंने धारा 107 बीएनएसएस के तहत कांड में वांछित अभियुक्तों का चिन्हित कर प्रतिवेदन देने के लिए सभी थानाध्यक्षों को सूची देने को कहा. दुर्घटना के नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया. बेहतर पुलिसिंग करने वाले

अधिकारियों को किया पुरस्कृत

अपराध गोष्ठी के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा बेहतर पुलिसिंग करने वाले पुलिस पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मब्बी थानाध्यक्ष व एएसआइ गजेंद्र उपाध्याय के द्वारा मब्बी थाना क्षेत्र में लगे आग को तत्परता एवं सूझ-बूझ से बुझाने के लिए सम्मानित किया गया. वरीय वैज्ञानिक सहायक कुंवर वीर विक्रम श्रीवास्तव, डॉ संजीव अग्रवाल, पुनि विजय कुमार यादव, पुअनि गुड्डू कुमार, पुअनि तृषा सैनी, सिपाही दिवाकर कुमार, महिला सिपाही अनुराधा कुमारी के द्वारा बहादुरपुर थाना अंतर्गत हत्या की घटना घटित में पूरे एफएसएल टीम के द्वारा घटनास्थल पर कैंप कर साक्ष्यों का संकलन किया गया जिसके लिए सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें