झंझारपुर . अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 12 फरवरी से सिमरा पंचायत स्थित ब्रह्मस्थान क्रिकेट मैदान में होगा. बिहार के विभिन्न जिला से 8 टॉप टीम में इस प्रतियोगिता में भाग लेगी. 12 फरवरी से शुरू होने वाले प्रतियोगिता का फाइनल मैच 22 फरवरी को खेला जाना है. यह सभी मैच एसपीएल (सिमरा प्रीमियर लीग) 2025 के तहत होगी. उक्त जानकारी आयोजक टीम के संयोजक बबलू शर्मा ने सोमवार देर शाम एक निजी होटल सभागार में प्रेस को दी. उन्होंने बताया कि यह लखटकिया इनामी क्रिकेट टूर्नामेंट होगी, जो टेनिस बॉल से खेली जाएगी. दावा किया गया है कि जिला में टेनिस बॉल से खेले जाने वाले सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का यह आयोजन होगा. टूर्नामेंट में मधुबनी जिला की टीम को नहीं रखा गया है. जो टीम टूर्नामेंट में भाग लेगी उनमें कटिहार, पटना, पूर्णिया, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, छपरा और औरंगाबाद की टीम होगी. प्रेस को जानकारी देते हुए क्रिकेटर पारस कुमार ने बताया कि टेनिस बॉल क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए यह एक बड़ा प्लेटफार्म होगा. टूर्नामेंट के चैंपियन टीम को एक लाख 1 हजार, रनर टीम को 51हजार की राशि इनाम में दी जाएगी. इसके अलावा मैन ऑफ़ द मैच, बेस्ट बॉलर,बेस्ट फील्डर, बेस्ट बैट्समैन सहित अन्य इनाम है. चार क्वार्टर फाइनल, दो सेमीफाइनल एवं एक फाइनल मैच जो 22 फरवरी को होने वाला है. प्रेस को संबोधित करने वालों में समाज सेवी संजय चौधरी, बबलू शर्मा, पारस कुमार, मुकेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि 12 फरवरी से 22 फरवरी तक होने वाले इस टूर्नामेंट में क्रिकेट प्रेमी और युवाओं के लिए मनोरंजन के साथ खेल से कैरियर बनाने का एक नया द्वार खुलेगा. आयोजन समिति के लोगों में मुरारी मंडल, अमित मंडल, अतुल प्रकाश, उत्पल अन्वेष, संजय, राम कुमार, अरविंद सहित युवाओं की एक जबरदस्त समूह किसी आयोजन को सफल बनाने में लगी हुई है. एनएच 27 के बगल में सिमरा पंचायत में ब्रह्म स्थान के समीप खुले मैदान में दिन के समय टूर्नामेंट का सभी मैच खेला जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है