बेगूसराय. बेखौफ बदमाशों ने लूटपाट के दौरान एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना बेगूसराय-बखरी सड़क पर नावकोठी थाना क्षेत्र के रमौली गाछी के समीप की है. घायल युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के हर्रख निवासी रुद्रकांत झा के पुत्र विष्णु कुमार देवा (29) के रूप में की गयी है. घायल युवक को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बेगूसराय-बखरी सड़क पर नावकोठी थाना क्षेत्र के रमौली गाछी के समीप हुई वारदात
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि विष्णु कुमार देवा डंडारी थाना क्षेत्र के मोहब्बा गांव का स्थायी निवासी है तथा परिवार के साथ किराए के मकान हर्रख में रहता है. यहां वह आइसीआइसीआइ बैंक के फाइनेंस डिवीजन एडमा में कलेक्शन का काम करता है. रविवार की देर शाम करीब 8:00 बजे वह बखरी में एक कस्टमर के यहां से वापस अपने घर बेगूसराय लौट रहा था. इसी दौरान रमौली गाछी के समीप हथियार से लैस चार लोगों ने रोका. इसमें से एक बदमाश ने सिर पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया. लेकिन हेलमेट पहने रहने के कारण सिर्फ हेलमेट टूटा. इसके बाद विष्णु अपना हीरो बाइक सड़क पर ही छोड़कर खेत की ओर भागने लगा, तो बदमाशों ने पीछा करके मारपीट की. इस दौरान पैर में गोली मारने के बाद उसके पास से एक लाख रुपया लेकर भाग निकले.
लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
बदमाशों के भागते ही विष्णु कुमार देवा किसी तरह कराहते हुए बगल के घर पर पहुंचा. यहां से डायल-112 को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम एंबुलेंस लेकर पहुंची तथा उसे उठाकर मंझौल अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. इधर, सूचना मिलते ही उसके कंपनी के साथी एवं परिजन भी मंझौल पहुंचे तथा वहां से रेफर किए जाने पर बेगूसराय सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज चल रहा है. इधर पुलिस मामले की छानबीन में कर रही है. विष्णु कुमार देवा के कंपनी के काम एवं उसके परिवार से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर भी घटना को अंजाम देने के पहलु पर पुलिस छानबीन कर रही है. उसके बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा. घटनास्थल के आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रहर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है