डाग स्क्वायड व एफएसएल की टीम कर रही जांच पड़ताल खगड़िया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुम्हरचक्की गांव की एक किशोरी का शव विष्णुपुर आहोक बहियार में मिला है. किशोरी का शव मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. शव सोमवार सुबह बरामद किया गया. बताया जाता है कि कुम्हरचक्की गांव निवासी किशोरी श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहोक पंचायत के गोविंदपुर गांव वार्ड सात नवटोलिया गयी थी. बताया जाता है कि 12 वर्षीय किशोरी का शव नवटोलिया स्थित मक्के की खेत में कीचड़ से लिपटी हुआ बरामद किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही साहेबपुर कमाल थानाध्यक्ष राजीव रंजन नवटोलिया पहुंचकर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की जांच के लिए डाग स्क्वायड व एफएसएल की टीम पहुंचकर मामले की पड़ताल कर रही है. तीन सदस्यीय टीम द्वारा साक्ष्य संग्रह किया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि आहोक के नवटोलिया निवासी सिकंदर यादव के घर आयोजित होने वाली श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने के लिए किशोरी आयी थी. सोमवार की सुबह सिकंदर यादव के घर के निकट खेत में शव लोगों ने देखा. स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधियों द्वारा किशोरी की हत्या की गयी. शव छुपाने की नीयत से मक्के के खेत में फेंक दिया. पुलिस व एफएसएल टीम द्वारा सिकंदर यादव के घर से करीब पांच सौ मीटर दूर मक्के के खेत के निकट स्थित किशोरी का शव बरामद किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है