संपत्तिमूलक अपराध से लेकर महिला के विरुद्ध अपराध को नियंत्रित करने को लेकर भागलपुर पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर भागलपुर पुलिस की ओर से जहां सैंडिस कंपाउंड सहित ऐसे स्थल जहों काफी संख्या में मॉर्निंग वाकर्स पहुंचते हैं उनकी निगरानी के लिए स्पेशल मॉर्निंग पेट्रोलिंग का इंतजाम किया गया है. वहीं संपत्तिमूलक अपराध जैसे झपटमारी व लूट के रोकथाम को लेकर भागलपुर पुलिस की एक टीम शहर व ग्रामीण इलाकों में मौजूद बैंकों, फाइनेंस कंपनियों के कार्यालय, ज्वेलरी शॉप आदि जगहों पर विशेष निगरानी कर रही है. टीम उक्त जगहों पर जाकर वहां प्रतिष्ठान के कर्मियों से बातचीत कर सुरक्षा के इंतजाम का जायजा ले रही है. वहीं बैंक व अन्य फाइनेंशियल प्रतिष्ठानों में पहुंच कर वहां आने वाले ग्राहकों से भी उनके आने के कारण का सत्यापन कर रही है. संदिग्धों को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है. शाम के वक्त दोपहर और शाम के वक्त शहर के विभिन्न प्वाइंट्स पर औचक वाहन चेकिंग व रोको टोको अभियान भी चलाया जा रहा है. बता दें कि इससे पूर्व रोको टोको अभियान और चेकिंग अभियान के दौरान भागलपुर पुलिस को कई सफताएं मिल चुकी हैं. इधर आगामी शब ए बारात को लेकर भी सभी थानों की पुलिस को अपने अपने थाना परिसर और क्षेत्र में शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया है.
विशेष अभियान में 14 गिरफ्तार, 103 वारंट निष्पादित
जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान में गिरफ्तार किये गये कुल 14 वांछित व आरोपितों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. विशेष समकालीन अभियान के दौरान 45 जमानती, 56 गैर जमानती वारंट और 2 कुर्की वारंट का निष्पादन किया गया है. वहीं वाहन चेकिंग के दौरान रविवार को शहर के विभिन्न चेकिंग प्वाइंट्स से यातायात नियमों के उल्लंघनकारियों से 18 हजार रुपये फाइन की वसूली की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है