गोमिया. होसिर उच्च विद्यालय में समारोह का आयोजन कर दसवीं के विद्यार्थियों काे विदाई दी गयी. स्कूल के समीप यूथ सेंटर होसिर में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि अभिभावकों और शिक्षकों की उम्मीदों पर विद्यार्थी खरा उतरें. परीक्षा में अच्छा अंक लाने वाले विद्यार्थियों को स्कूल में सम्मानित किया जायेगा. कहा कि स्कूल में मुझे अध्यक्ष बना कर कमेटी द्वारा जो जवाबदेही दी गयी है, उसे निभाते हुए स्कूल में शैक्षणिक माहौल बेहतर बनाया जायेगा. मौके से प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष लूदू मांझी, विधायक प्रतिनिधि संतोष साव व अमित पासवान, मुखिया शांति देवी, बिनोद वश्विकर्मा, पार्वती देवी व बंटी उरांव, पंसस गीता देवी, पूर्व पंसस ललन केवट, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, प्रधानाध्यापक ललन प्रसाद, सुजीत प्रसाद, राजेश राम, असरफ अली, बाबूचंद बेसरा, मो मुमताज, नरेश मंडल, दिनेश यादव आदि उपस्थित थे.
भारत सिंह पब्लिक स्कूल में दसवीं की छात्राओं को दी गयी विदाई
फुसरो. भरत सिंह पब्लिक स्कूल फुसरो में दसवीं के विद्यार्थियों को विदाई दी गयी. मौके पर नौवीं की छात्राओं ने संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये. 10वीं के विद्यार्थियों को उपहार में पेन तथा पेंसिल पाउच दिया गया. प्राचार्या शिखा चटर्जी ने कहा कि छात्र जीवन में मैट्रिक की परीक्षा पहली सीढ़ी है, इसे मजबूती के साथ पार करें. निदेशक शत्रुघ्न सिंह व सचिव राजेश कुमार सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राएं समय का सदुपयोग करें. सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता है. लगन, मेहनत और ईमानदारी से ही सफलता पायी जा सकती है. इधर, प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट विद्यार्थियों का दिखाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है