19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा में जल्द बनेगा मेडिकल कॉलेज

नवादा में 211 करोड़ रुपये की 202 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास

नवादा में 211 करोड़ रुपये की 202 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास

नवादा कार्यालय.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को प्रगति यात्रा के क्रम में जिले के रजौली प्रखंड की बहादुरपुर ग्राम पंचायत के करिगांव पहुंचे. यहां 211.96 करोड़ की कुल 202 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन व शिलान्यास किया. इसमें 138.06 करोड़ रुपये की 142 योजनाओं का उद्घाटन और 73.89 करोड़ रुपये की 60 योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. मुख्यमंत्री ने जिले में विभिन्न जगहों पर विकासात्मक योजनाओं का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने सबसे पहले गोविंदपुर प्रखंड के गोविंदपुर-रोह रोड में सकरी नदी पर उच्चस्तरीय आरसीसी पुल के लिए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया. सकरी नदी पर गोविदपुर-रोह रोड के गोविंदपुर ब्लॉक के पास 20 गुणा 27.8 मीटर आकार के उच्च स्तरीय आरसीसी पुल की प्राक्कलित राशि 54.83 करोड़ रुपये होगी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने रजौली प्रखंड की बाहदुरपुर पंचायत के करिगांव ग्राम के कृषि फॉर्म में बने कार्यक्रम स्थल पर डिग्री कॉलेज करिगांव के लिए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम रवि प्रकाश ने मुख्यमंत्री को डिग्री कॉलेज के निर्माण से संबंधित रेखा चित्र के माध्यम से जानकारी दी.

मुख्यमंत्री ने विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने उद्योग विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, समाज कल्याण विभाग और शिक्षा विभाग, जीविका आदि के स्टॉलों का निरीक्षण किया. उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, स्टार्टअप योजना, मुख्यमंत्री निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति (अत्याचार) निवारण अधिनियम, आयुष्मान कार्ड और बासगीत पर्चा के लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया. मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों को ट्राइ-साइकिल की चाबी भी सौंपी. उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत दो करोड़ 56 लाख रुपये के सांकेतिक चेक 128 लाभार्थियों को प्रदान किये.

जीविका दीदी नाम देकर आजीविका का बनाया साधन

मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों की ओर से जीविकोपार्जन के लिए की जा रही विभिन्न गतिविधियों व उत्पादों की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने 13 हजार 112 स्वयं सहायता समूहों को 170 करोड़ रुपये, 6340 स्वयं सहायता समूहों को 15 करोड़ 25 लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया. मुख्यमंत्री ने संरक्षित कृषि योजना के लाभुकों को 18 लाख 75 हजार रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया. जीविका दीदियों के स्टॉल पर लगाये गये विभिन्न उत्पादों को देखा और जीविका दीदियों से बातचीत की. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 में जब हमलोगों को बिहार में काम करने का मौका मिला, तो हमने देखा कि यहां स्वयं सहायता समूहों की संख्या नाम मात्र की है. हमलोगों ने विश्व बैंक से कर्ज लेकर स्वयं सहायता समूहों की संख्या बढ़ानी शुरू की. हमने ही स्वयं सहायता समूह का नाम जीविका दिया, जिससे प्रेरित होकर तत्कालीन केंद्र सरकार ने इसका नाम आजीविका किया. हमने जीविका से जुड़ी महिलाओं को जीविका दीदी नाम दिया. इससे बिहार की महिलाओं की आर्थिक स्थिति में काफी सुधर आयी है. जीविका दीदियों ने कहा कि आपकी बदौलत हमलोगों का जीवन सुधरा है. हमलोगों को नयी पहचान मिली है.

नूतन नवादा से विकास को मिलेगी गति

मुख्यमंत्री ने नूतन नवादा (बुधौल) के मिनिएचर मॉडल का अवलोकन किया और रिमोट के माध्यम से इसे लाॅन्च किया. मुख्यमंत्री ने नूतन नवादा व नवादा जिले में अन्य विकासात्मक कार्यों से संबंधित लघु फिल्म का भी अवलोकन किया.

खेल को मिलेगा बढ़ावा

करिगांव के बाद सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री अगले कार्यक्रम स्थल माखर पहुंचे. उन्होंने 8 लाख 77 हजार 296 रुपये की लागत से बने ग्राम पंचायत माखर के रुनीपुर में खेल मैदान का फीता काटकर उद्घाटन किया. सीएम ने खेल परिसर के सौंदर्यीकरण कार्य को देखा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने गुब्बारा उड़ाया और खिलाड़ियों को फुटबॉल, बॉस्केट बॉल प्रदान कर खेल की शुरुआत करायी. मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से बातचीत कर उनका उत्साह बढ़ाया. मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत माखर, हुड़राही के नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन परिसर का उद्घाटन किया. साथ ही छठ घाट, अपशिष्ट प्रबंधन इकाई व पुस्तकालय का भी उद्घाटन किया. उद्घाटन के पश्चात मुख्यमंत्री ने पूरे परिसर का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन अच्छा बना है. एक ही छत के नीचे पंचायत के लोगों को सारी सुविधाएं मिलेंगी. छठ घाट के निर्माण होने से छठ व्रतियों को काफी सहूलियत होगी.

बाइपास बनने से यात्रा होगी सुलभ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा प्रखंड में एनएच-20 (बख्तियारपुर-रजौली फोरलेन) के 97 किमी पर प्रस्तावित नवादा बाइपास का स्थल निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्माण कार्य के संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिये. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि एनएच-20 के 97 किमी से कादिरगंज सकरी नदी (एसएच-08) तक बाइपास सड़क-सह- सादिपुर रेलवे हाॅल्ट के पास रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी का निर्माण कार्य किया जायेगा. इस रोड को बनाने में 181.62 करोड़ रुपये खर्च होगा.

नया अतिथि गृह का शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने जिला अतिथि गृह में नव प्रस्तावित जिला अतिथि गृह का शिलान्यास किया. 469.31 लाख रुपये की लागत से अतिरिक्त आठ कमरे वाले अतिथिगृह का जिला अतिथि गृह परिसर में ही निर्माण कराया जायेगा. इसके बाद समाहरणालय में समाहरणालय के डीआरडीए भवन में सीएम की अध्यक्षता में योजना व समीक्षा बैठक हुई. इसमें जिला प्रशासन के अधिकारियों के अलावे उपमुख्यमंत्री व अधिकारी शामिल रहे.

ये रहे सीएम के साथ

कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री सह नवादा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार, सांसद विवेक ठाकुर, विधायक प्रकाश वीर, विधायक नीतू कुमारी, विधान पार्षद अशोक यादव एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय कुंदन कृष्णन, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ एन विजया लक्ष्मी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पथ निर्माण विभाग के सचिव बी कार्तिकेय धनजी, मगध प्रमंडल के आयुक्त प्रेम सिंह मीणा, जीविका की अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी एवं मनरेगा आयुक्त अभिलाषा कुमारी शर्मा, मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक क्षत्रनिल सिंह, नवादा डीएम रवि प्रकाश, एसपी अभिनव धीमान सहित अन्य वरीय अधिकारी रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें