मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की सिकटिया, धमनी, उदयपुरा, जमनी, जाभागुढ़ी व बुढ़ैई पंचायत में विशेष ग्रामसभा आयोजित की गयी. इस दौरान पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव के माध्यम से जीपीडीपी के तहत ग्रामवार सभा व पंचायत स्तरीय विशेष ग्रामसभा आयोजित हुई. इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा, 15वें वित्त, पीएम आवास, अबुआ आवास आदि के तहत ग्रामीणों को लाभ दिये जाने को लेकर पंचायत स्तरीय बैठक वार्ड सदस्यों व ग्रामीणों के बीच किया गया. बुढ़ैई पंचायत में मुखिया मीना देवी, पंसस फैली देवी, कमल किशोर दास द्वारा पंचायत में डोभा, कुआं, आइसीबी व मेढ़बंदी आदि योजनाओं को लेकर विचार विमर्श किया गया. वार्ड सदस्य खुशबू कुमारी, रीना देवी, शबनम देवी, संजय यादव, संजीत पंडित, मनोज मरांडी, कमल कुसुम देवी, रोजगार सेवक चंद्र शेखर वर्मा, ग्रामीण यशवंत राजहंस, किशोर राजहंस, शिवानंद झा, संतोष मंडल, सुधीर तुरी, अब्बास अंसारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है