मोरवा : हलई थाना क्षेत्र की ररियाही पंचायत के कुमैया गांव में फांसी के फंदे से लटकती हुई एक युवक की लाश को बरामद की गई. उसकी पहचान वार्ड 4 निवासी झल्लू राय के 18 वर्ष के पुत्र चुनचुन कुमार के रूप में हुई है. लाश को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में ले लिया. युवक इंटर की परीक्षा दे रहा था. परिजनों को आशंका है कि युवक की हत्या कर लाश को टांगा गया है. परीक्षा के दौरान ही इस तरह की घटना हुई. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. उसके भाई और बाप हैदराबाद में रहकर मेहनत मजदूरी किया करते हैं. घर में अकेली मां के साथ ही वह रहा करता था. 6 फरवरी को वह कर्पूरीग्राम से परीक्षा देकर लौटा था. रात में बगैर किसी आशंका के ऐसी घटना घटित हुई. उसकी लाश को 7 दिसंबर की सुबह एक कमरे से उसे समय बरामद किया गया जब उसकी मां ने कमरे में कुछ सामान निकालने के लिए पहुंची. सामने बेटे की लाश को लटकते देख वह चिल्लाते हुये बेहोश हो गई. चिल्लाने की आवाज सुनकर बाद काफी लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों के द्वारा तरह-तरह की आशंका जताई जाने लगी. इसी बीच पंचायत के उप मुखिया सुरेश राय के द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई. मौके पर पहुंचे एसआई रंगलाल साह ने लाश को कब्जे में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया. घटना की जानकारी मिलते ही हैदराबाद से मृतक के सारे परिजन पहुंचे. मृतक के पिता झल्लू राय द्वारा थाने में आवेदन सौंपा गया. जिसमें हत्या की चर्चा की गई है. हालांकि, इस मामले में किसी को नामजद नहीं किया गया है. सूत्रों की माने तो एक पंचायत के दौरान उसे जान से मारने की धमकी मिली थी. इसके बाद यह घटना घटित हुई. मामले की हकीकत क्या है यह तो पुलिस के जांच के बाद ही पता चलेगा. मामला हत्या या आत्महत्या का है यह तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल घर में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. मृतक का मोबाइल का सीडीआर खंगालने में पुलिस जुटी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और सीडीआर के आधार पर हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझ सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है